Advertisment

Tall Girls: कुछ बातें जो सिर्फ लंबी लड़की समझ सकती है

कई लड़कियों की हाइट लंबी होती है तो कई लड़कियों की हाइट छोटी होती है। लेकिन कई लंबी लड़कियां यह कुछ ऐसे कॉमन बातें हैं जो वह हर किसी से सुनती है। अगर आप भी लंबे है तो आपने भी कभी न कभी अपने ज़िंदगी मे यह कुछ बातें तो जरूर सुने होंगे।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Things That Only Tall Girls Can Understand

Things That Only Tall Girls Can Understand (Image Credit: Pinterest)

Tall Girls: कई लड़कियों की हाइट लंबी होती है तो कई लड़कियों की हाइट छोटी होती है। लेकिन कई लंबी लड़कियां यह कुछ ऐसे कॉमन बातें है जो वह हर किसी से सुनती है। अगर आप भी लंबे है तो आपने भी कभी न कभी अपने ज़िंदगी मे यह कुछ बातें तो जरूर सुनी होंगी। 

Advertisment

कुछ बातें जो सिर्फ लंबी लड़की समझ सकती है

1. Asks Your Height 

अक्सर आपने देखा होगा की जब कोई लंबी लड़की से मुलाकात करता है तो सबसे पहले वह यही प्रश्न करता है की उसकी हाइट कितनी होगी और सब मिल कर उसके हाइट का अनुमान लगाने लगते हैं शायद यह 6 फुट की है। न केवल वह आपकी हाइट के बारे मे पूछते है बल्कि वह आपसे हाइट बढ़ाने की सलाह भी लेते है और यह जानने की कोशिस करते है वह क्या करते है जिससे उनकी हाइट इतनी बढ़ गई है। 

Advertisment

2. Your Head Needs Safety 

अक्सर जब आप कही भी जाते है तो आपके दोस्त जिनकी हाइट आपसे छोटी है वह आसानी से निकल जाते है लेकिन लंबी हाइट के कारण कई बार आपका सर कोई न कोई चीज से टकरा जाता है जिससे आप अपने को चोट पहुँचा देते हैं। 

3. People Always Tells You To Move 

Advertisment

अगर आप कही बैठे है चाहे कोई क्लास मे या मूवी हॉल में, आपका सबसे आगे बैठना बिल्कुल भी सही ऑप्शन नहीं होता है क्योंकि लोग बार बार आपको बस थोड़ा साइड होने कहते है क्योंकि लंबे होने के कारण आप सामने के स्क्रीन को ढक देते है और पीछे वाले कम हाइट के कारण कुछ देख नहीं पाते है। 

4. Selfie Stick 

आप जब अपने दोस्तों के साथ है और सेल्फ़ी लेना चाहते है तो आपके दोस्त अक्सर आपको ही आगे खड़े रख कर फोन पकड़ा देते है जिससे आप सामने से सेल्फ़ी ले। लंबे हाइट के कारण आप सामने से आसानी से सेल्फ़ी ले सकते है जिससे पीछे सभी फ्रेम मे रह सके।

Advertisment

5. People Suggests Jobs 

यह हर लंबी लड़की ने सुना होगा की लोग लंबे लड़कियों को हाइट के हिसाब से अलग अलग जॉब की सलाह देते हैं जैसे बास्केटबाल या वालीबॉल खेलने की सलाह क्योंकि लंबी हाइट के कारण आप यह सपोर्ट बेहतरीन खेल सकते हैं और लोगों की सलाह मौडलिंग की भी होती है। 

6. Wearing High Heels Is A Big No 

Advertisment

अगर आप किसी पार्टी मे जाते है या अपने दोस्तों के साथ बाहर निकलते है तो हाई हीलस पहनना आपको गुनाह लगने लगता है। क्योंकि आपकी हाइट पहले से ही काफी ज्यादा है और हाई हीलस पहनने के बाद आप और भी ज्यादा लंबे लगते है जिससे आप बाकी लोगों के सामने काफी अजीब महूस करते है। 

Tall Girls
Advertisment