आज के समय में महिलाओं को Active Voters बनने की आवश्यकता क्यों है?

जिस समाज में शान से बस  मर्दों और पुरुषों की मनमानी चलती रहती है, उसी समाज को पूरा औरतें करती हैं और दुःख इस बात का है की एलेक्शंस और वोटिंग जैसे ज़रूरी कामों में महिलाओं का पार्टिसिपेशन इतना कम है आज भी। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
Women Voting

(Image source: India Today)

Why Are Women Needed To Be Active Voters In Todays Times: जिस समाज में शान से बस पुरुषों की मनमानी चलती रहती है, उसी समाज को पूरा औरतें भी करती हैं और दुःख इस बात का है की एलेक्शंस और वोटिंग जैसे ज़रूरी कामों में महिलाओं का पार्टिसिपेशन इतना कम है आज भी। इस बात के पीछे कोई एक वजह नहीं है की उसे ठीक कर दिया जाए बल्कि अब ज़्यादा ज़रूरी यह है की हम हर दिमाग में यह जल्द से जल्द डाले की  महिला होकर उनके वोट की भी उतनी ही वैल्यू है जितना किसी भी मर्द के। देश को इन महिलाओं की वोट की ज़रूरत आज के समय में सबसे ज़यादा है जहाँ इनके सुरक्षा के लिए कौन और कैसे इनिशिएटिव लेगा भविष्य में, यह चुनने का समय आ रहा है। महिला किसानों का घर कैसे चलेगा, सरकार उनके परिवारों और बच्चों के लिए क्या करेगा, ये चुनने का समय आ गया है। कौन सिर्फ बातें और कौन असली विकास करेगा, ये चुनने का समय आ गया है। इंडियन पार्लियामेंट डेमोक्रेसी में महिलाओं के वोट का क्या महत्त्व है आइये समझें। 

आज के समय में महिलाओं को Active Voters बनने की आवश्यकता क्यों है?

Advertisment

महिलाओं का पर्सपेक्टिव देश के कंसर्निंग इश्यूज जैसे की हैल्थकेयर, एजुकेशन, हाइजीन, हाउसिंग और बाकी सोशल वेलफेयर को लेकर मर्दों से काफी अलग हैं। इस फ़र्क़ से महिलाएं चाहें तो बदलाव ला सकती हैं देश के हिट में। बरसों से चलती आरही पैट्रिआर्की के पैटर्न को तोड़ना भी अब ज़रूरी हो गया है की सिर्फ पुरुषों की मांग के हिसाब से सही लीडर चुना जाएगा। 

वो समय अब आ चूका है जब महिलाएं पॉलिटिक्स को लेकर अपने खुदके ओपिनियन रखते हैं। पोलिटिकल मैटर्स में डिसिशन लेना महिलाओं के लिए भी ज़रूरी हो गया है क्यूंकि यह समाज और यह देश उनका भी है और उनके भी सही गलत के डिसिशन को कंसीडर किया जाएगा। छोटे गांवों में, वहां की महिलाओं के साथ तो कईं किस्म के अन्याय होते हैं, उसके खिलाफ भी आवाज़ उठाने के लिए और उनकी मदद करने के लिए वहां की महिलाओं को सही जगह वोट देना होगा ताकि पावर में आने वाले अगले लोग इनका सही उपाय और इन्साफ करेंगे।

Voters एलेक्शंस