Why Choose Comfort Over Fashion For Your Feet?: हम सब ने ऑलमोस्ट अपने लाइफ में एक बार तो ऐसा ज़रूर किया होगा जहाँ कम्फर्ट के लिए रोते रहें लेकिन ऑब्वियस्ली फैशन को प्रेफर कर लिया, फिर चाहे वो सर्द से कप कपि छुटटी हुई किसी रिश्तेदार की शादी में बैकलेस लेहंगा पहनना हुआ या फिर गर्मी में पसीने छूट रहे हों लेकिन फिर भी खुदपर जचती वो ब्लैक शर्ट पहनकर धूप में शहीद होने निकलना। इन दोनों ही केसेस में नुक्सान भी आप बाद में भुगत लेते हो लेकिन वो नुक्सान टेम्पररी होता है और समय के साथ ठीक हो जाता है लेकिन अगर बात करें पैरों में पहनने वाले फुट वेअर की, तो ज़रा विचार विमर्श करके ही फैशन को प्रेफर करें क्यूंकि इसका नुक्सान शायद आपको लम्बा परे। आइये बात करें के ऐसा क्यों कहा जा रहा है।
पैरों के लिए Comfortable Footwear क्यों है ज़रूरी?
समय बदल रहा है और शायद आप ना मानें पर अब लोगों के प्रैफरेंसेज भी। अगर आजसे 10 साल पहले की बात करूं तो लोग अपने पैरों के लिए हमेशा कम्फर्ट से पहले फैशन को देखते और उसे मेन्टेन करने में चाहे कितने भी दर्द से उन्हें गुज़ारना पर रहा हो, वो कर लेतीं, वहीं अगर अब आज के समय की स्थिति देखें तो लोगों में इस बात को लेकर काफी बदलाव आया है। लोग फैशन को सेकेंडरी और कम्फर्ट को सबसे पहले रख रहे हैं। ऐसा शायद इसीलिए की ज़्यादातर महिलाओं अब लम्बे समय तक घर से बहार रहती हैं और पुरे दिन उन्हें अगर असुविधाजनक जूतों या सैंडल्स में डाल दो, तो उन्हें खुदको कोसने का मौका नहीं छूटेगा की क्यों घर से निकलते हुए इतनी स्टुपिड गलती करदी!
सिचुएशन ऐसी है की लोग अपने शादियों में भी हाई हील्स को डिच करके कम्फर्टेबले और कूल स्नीकर्स पहनकर दुल्हन बन रही हैं। लोग ये समझ चुकें हैं कि उनकंफर्टबले जूते ना तो सिर्फ आपको पूरे समय दर्द देंगे लेकिन उसके साथ पैरों में छालें, ख़राब पोस्चर और लॉन्ग टर्म डैमेज कर देता है वहीँ दूसरी तरफ कम्फर्टेबले फुटवियर आपको यह सब परेशानियों का सोल्यूशन देता है और वो भी आपको कॉंफिडेंट बनाने के साथ साथ।
तो अगर आप भी अबतक अपने पैरों पर ज़ुल्म ढा रहे हैं तो शायद अब समय है की यह आप ये आदात बदलें और इस नए बदलाव को आज़माएं और अपनाएं। इसके लिए आपके पैर भी आपको ज़रूर धन्यवाद देंगे।