Fair Skin: हमारा समाज गोरी त्वचा को लेकर इतना ऑब्सेस्ड क्यों है

ओपिनियन/ब्लॉग: हमारा समाज गोरी त्वचा को लेकर इतना ऑब्सेस्ड क्यों है, इसका इतिहास, संस्कृति, और सामाजिक प्रभावों का परिणाम है। विभिन्न सांस्कृतिक और ऐतिहासिक घटनाओं के दौरान, गोरी त्वचा को सौंदर्य और स्वास्थ्य के प्रतीक के रूप में मान्यता दी गई है।

author-image
Ayushi
New Update
Women (McKinsey).png

Why Is Our Society Obsessed With Fair Skin (Image Credit: McKinsey)

Why Is Our Society Obsessed With Fair Skin: पहले के मुताबिक आज भी हमारी सोसाइटी गोरे लोगों को ज्यादा प्राथमिकता देती है। हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा गोरा हो। गोरा होना आज के युग में विशेष महत्त्व देता है, इससे वे सांवले लोगों को ज्यादा महत्व नहीं देते। यह लोगों का एक प्रकार का मेंटेलिटी हैं, जो आज भी वक्त के साथ नहीं बदल रहा और सांवले लोगों पर यह एक प्रकार का दवाब बना रहा है। हमारा समाज गोरी त्वचा को लेकर इतना ऑब्सेस्ड क्यों है, इसका इतिहास, संस्कृति और सामाजिक प्रभावों का परिणाम है। विभिन्न सांस्कृतिक और ऐतिहासिक घटनाओं के दौरान, गोरी त्वचा और सौंदर्य को स्वास्थ्य के प्रतीक के रूप में मान्यता दी गई है। 

अखिर क्यों लोगों की ऐसा मेंटालिटी है

Advertisment

Women (NPR).png

ब्रिटिश के समय से ही गोरे लोगों को ज्यादा प्राथमिकता दी गई है। यह एक प्रकार का समाजिक विचार है जो बहुत सालों से चला आ रहा है। बदलने में आज भी  बहुत कठिनाई होती है। कुछ लोगों का मेंटालिटी आज भी वैसा ही है। लोग इन बातों को आज भी ऑब्सेस्ड है, जिसके कारण वे गोरे रंग को ज्यादा प्राथमिकता दे रहें हैं। 

कैसे लोग इस मेंटालिटी को बदल सकते हैं 

लोगों को यह समझना होगा कि गोरे और सांवले लोग एक समान होते हैं। ‌उन्हें अपने विचारों को बदलना होगा और वे इस चीज को समाज में बढ़ावा दे सकते हैं। यह एक प्रकार का समाजिक विचार है जो धीरे-धीरे बदलेगा। जब तक आप इस बात को नहीं समझेंगे तब तक आप समाज के विचार को नहीं बदल सकते हैं। 

सांवले और गोरे लोग एक समान क्यों होते हैं

Advertisment

सांवले और गोरे लोग एक प्रकार के लोग होते हैं।‌ उनके रंग बस विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिसमें उनकी कोई ग़लती नही होती है। सांवले और गोरे लोग का बस रंग अलग होता है मगर वे इन्सान एक समान ही होते हैं। 

हमारा समाज ऐसी मेंटालिटी क्यों रखता हैं

यह एक प्रकार का एतिहासिक विचार है। जो कि पुराने समय में चला आ रहा है। यह एक विचारधारा है जो कि सदियों से चली आ रही है, जिसके कारण आज भी उनका विचार वैसा ही है।

इस विचारधारा को लोगों के द्वारा ही बदला जा सकता है। इससे सभी को एस समान माना जाएगा। ऐसे में सभी एक बराबर अधिकार मिलेगा और सभी अपना जीवन बिना डरे बिता सकते हैं।

Society Obsessed गोरी त्वचा हमारा समाज Fair Skin