Advertisment

Aging से डरने की नहीं, Embrace करने की जरुरत

एजिंग को हमारे समाज में एक नेगेटिव रूप में देखा जाता है। बढ़ती हुई उमर को सेलिब्रेट करने की बजाय महिलाओं को ट्रोल किया जाता है। लोग उम्र से आपके काम को डिफाइन करते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Aging (Pinterest)

(Image Cedit: Pinterest)

Why we afraid to Aging: एजिंग को हमारे समाज में एक नेगेटिव रूप में देखा जाता है। बढ़ती हुई उमर को सेलिब्रेट करने की बजाय महिलाओं को ट्रोल किया जाता है। अगर किसी महिला की उम्र 50 साल से ज्यादा है और उसने सोशल मीडिया पर डांसिंग की कोई वीडियो अपलोड की है तो लोगों के इतने भद्दे कमेंट्स महिला को सहन करने पड़ेंगे कि आप सोच भी नहीं सकते क्योंकि लोग उम्र से आपके काम को डिफाइन करते हैं।

Advertisment

Aging से डरने की नहीं, Embrace करने की जरुरत 

एजिंग के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत

हमें एजिंग के प्रति अपना नजरिया बदलने की बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि एजिंग सिर्फ बढ़ता हुआ नंबर है। इसका मतलब यह नहीं है कि अब आप कुछ कर नहीं सकते। जितना आप खुद को मेंटेन और स्वस्थ रखेंगे उतना ही एजिंग आपको कम प्रभावित कर पाएगी।

Advertisment

आज के माहौल में अपनी सही उम्र बताने में शर्म महसूस की जाती हैं। अगर किसी की उम्र 50 साल है और आप उन्हें कहेंगे कि आप तो 25 के लग रहे हैं तो वे उस  कंप्लीमेंट को पॉजिटिव तरीके से लेगा। अगर वही आप उनको एग्जैक्ट उम्र बताएंगे तो उस चीज का बुरा भी माना जा सकता हैं। एजिंग का मतलब यह बिलकुल नहीं है जो व्यक्ति बूढ़ा हो चुका है या जो कुछ कर नहीं सकता और स्वस्थ नहीं है।

उम्र सिर्फ एक नंबर है!

उम्र सिर्फ एक नंबर है। ऐसा नहीं है कि एक उम्र के बाद आपके पास मौके कम हो जाते हैं या फिर आप लाइफ को जीना छोड़ दे। यह सिर्फ समाज में मौजूद  स्टीरियोटाइप है। आप किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी की  वैलिडेशन की जरूरत नहीं है। ऐसी बहुत सारी फीमेल सेलिब्रिटीज है जिन्हें ऐज बिल्कुल नहीं डिफाइन करती इनमें से एक रेखा, माधुरी और तब्बू है। हॉलीवुड में आप जेनिफर लोपेज और डॉली पार्टन को अपना आइडल रख सकते हैं। 

Advertisment

कोई व्यक्ति अपनी यंग एज में सब कुछ कर लेता है। कोई व्यक्ति को 50 की उम्र के बाद अपनी जिंदगी जीने का मौका मिलता है। सबसे बड़ी बात है कि आप लाइफ को एंजॉय करें यह मैटर नहीं करता कि आप कौन सा काम किस एज में कर रहे हैं। लोग आपके बारे में क्या कह रहे हैं, सुनने की जरूरत नहीं है। यह आपकी लाइफ है और आपको ही डिसाइड करना है कि कैसे आपको इस जीना है। इसके अलावा सेक्स की भी कोई उम्र नहीं होती। हमारे समाज में औरतों को बच्चा पैदा करने की मशीन समझा जाता है इसलिए मेनोपॉज़ के बाद महिला बच्चा पैदा करने की सोच ले उसे गलत समझा जाता है।  ऐसा बिलकुल नहीं है आप एन्जॉयमेंट के लिए किसी भी ऐज में सेक्स कर सकती है। 

Advertisment