5 Important Things For A Relationship: हम कई बार अपने रिलेशनशिप को इतना हल्के में ले जाते हैं कि अच्छा और बढ़िया रिश्ता प्यार होने के बावजूद टूटने की कगार पर आ जाता है। एक रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सिर्फ़ प्यार ही काफ़ी नहीं।
प्यार है फिर भी तकरार है - जानें क्यों
आइये जानते हैं कि रिलेशनशिप में प्यार के साथ-साथ और किन चीज़ों का रखें ध्यान-
1. विश्वास करना और बनाए भी रखना
अगर हम अपना रिलेशनशिप लंबे समय तक बनाये रखना चाहते हैं तो हमें अपने पार्टनर पर विश्वास तो रखना ही होगा बल्कि ख़ुद भी उनके विश्वास को बनाये रखना होगा। आपके रिश्ते में झूठ और सच छुपाने की कोई जगह नहीं होनी चाहिए क्योंकि सच ज़्यादा देर छुपा नहीं रहता और विश्वास बनाने में ज़िंदगी लग जाती है और टूटने में एक पल।
2. एक दूसरे की रिस्पेक्ट ज़रूरी
रिलेशनशिप में दोनों तरफ़ से रिस्पेक्ट होना बहुत ज़रूरी है। अपने पार्टनर को बात-बात पर सुना देना या हमेशा उनका मज़ाक़ बनानाआपके रिश्ते के लिए डिस्ट्रक्टिव साबित हो सकता है। ऐसे में कितना भी प्यार हो लेकिन आपका पार्टनर रिलेशनशिप में घुटन महसूस कर सकता है।
3. किया हुआ वादा ज़रूर निभायें
अगर आप अपने पार्टनर से कोई प्रॉमिस करतें हैं तो उसे पूरा ज़रूर करें और आपके पार्टनर को आपसे जो उम्मीद है उसे टूटने ना दें। अगर किसी कारण आप प्रॉमिस पूरा नहीं कर पा रहे तो पार्टनर से बात ज़रूर करें और उन्हें अपनी मजबूरी ज़रूर समझाएँ। मगर याद रखें इस चीज़ को अपनी आदत ना बनाएँ।
4. हमें तुमसे प्यार कितना
समय-समय पर अपने पार्टनर को बताएँ ज़रूर कि आप उनसे कितना प्यार करतें हैं और आपकी ज़िंदगी में उनकी क्या एहमियत है।इसके लिए आप उन्हें छोटे-छोटे तोहफ़े दे सकते हैं या डिनर नाइट्स अरेंज कर सकते हैं। ऐसे आपके रिश्ते में रोमांस भी बना रहेगा और रिश्ते की ताज़गी भी बरक़रार रहेगी।
5. बात करेंगे तभी तो बात बनेगी
कम्युनिकेशन रिलेशनशिप में सबसे अहम है। इतिहास गवाह है कि बातचीत करने से बड़ी से बड़ी जंगें भी टल जातीं रहीं हैं। एक दूसरे को अपनी बात रखने का मौक़ा दें और बात समझने का समय भी। अगर आपके मन में कोई भी डाउट है तो उसे बात कर के ज़रूर दूर करलें जिस से आप अपने रिलेशनशिप तो हेल्थी रख सकेंगे और एक दूसरे से मन मुटाव भी समय रहते दूर कर सकेंगे।
अगर आप अपने पार्टनर के साथ लौंग रन रिलेशनशिप एक्स्पेक्ट कर रहे हैं तो ज़रूर ही इन चीज़ों का ध्यान रखें और जल्दी से जल्दी अपने मन मुटाव दूर करते रहें। हम आपके अच्छे और लंबे रिलेशनशिप की कामना करते हैं!