Advertisment

कैसे जीवन में एक सही Life Partner ढूंढे? जानिए Gaur Gopal Das से

भारत के जाने-माने लाइफस्टाइल कोच जिन्होंने एक सन्यासी का जीवन धारण किया गौर गोपाल दास जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर हमारा मार्गदर्शन करते हैं इनमें से एक है अपने जीवन के लिए एक सही जीवनसाथी कैसे ढूंढे?

author-image
Sukanya Chanda
New Update
 relate(Medium).png

Gaur Gopal Suggests How To Choose The Right Life Partner (image credit- Medium)

Gaur Gopal Das Suggests How To Choose The Right Life Partner: जीवन में वह एक मोड़ सबको आता है जब हम उस दोराहे पर फंस जाते हैं जब हमें अपने लिए हमारा लाइफ पार्टनर ढूंढना होI लेकिन जिनके साथ हम अपना पूरा जीवन व्यतीत करेंगे उनमें ऐसे कौन से गुण होने चाहिए जो हमें यह बताएं कि यही हमारे लिए सही जीवनसाथी है? इस बारे में गौर गोपाल दास जी बात करते हुए कई महत्वपूर्ण सवालों को स्पष्ट करते है और हमारे जीवन साथी में कौन से गुण होने चाहिए वह भी बताते हैंI

Advertisment

सही जीवनसाथी में किन गुणों को तलाशें?

1. वह जो दूसरों का सम्मान करे

किसी भी रिश्ते में सम्मान सबसे ऊपर है यदि आपका पार्टनर आपकी और दूसरों का सम्मान ना करे तो वह खुद सम्मान का हकदार नहींI उसे आपको और आपके काम को सम्मान के साथ देखना होगाI कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता लेकिन हम सभी सम्मान के हकदार होते हैं वैसे ही हर रिश्ते की नीव सम्मान और प्यार होता हैI यदि हमें वह हक ना मिले तो समझ जाना चाहिए कि हम अपना पूरा जीवन उस इंसान के साथ नहीं बिता सकेंगेI

Advertisment

2. आपको जरूरी महसूस करवाए 

जो पूरे जीवन आपका साथ निभाएगा उसका सबसे महत्वपूर्ण गुण यह होना चाहिए कि वह आपको अपने जीवन में जरूरी महसूस करवाए, आपको यह दिखाए कि आपकी उनके जीवन में क्या मान्यता है और यही आप उनके लिए भी करेI यदि हम अपनी छोटी-छोटी बातों से हमारे पार्टनर को यह अहसास तक ना दिलाए कि वह हमारे लिए क्या मायने रखते हैं तो उनका हमारे जीवन में होने का क्या फायदा? यदि वह खुद को जरूरी ही महसूस ना करेंI 

3. अपने विचार आप पर ना थोपे

Advertisment

चाहे आप किसी के साथ भी रिलेशनशिप में आए लेकिन यह ज़रूर देखे कि आपकी अपनी स्वतंत्रता हो, आप अपना निर्णय खुद ले सकें और आपका पार्टनर आपके व्यक्तित्व को बदलने पर आपको मजबूर ना करेI अपने विचार अपने गुण और अपनी श्रेष्ठता से आपको मैनिपुलेट करने की कोशिश ना करे ताकि आप अपने जीवन को लेकर निर्णय या आपकी सोच या आपका व्यक्तित्व बदलने पर मजबूर होI जिनके लिए हम खुद बदलने पर मजबूर हो और जो अपनी सोच हम पर थोपे वह हमारे लिए सही नहींI 

4. एक दूसरे को स्वीकारे

जब आपका पार्टनर आपको आपके गुणों और अवगुणों के साथ स्वीकारे तब जाकर आप उनके साथ अपना जीवन व्यतीत करने के बारे में सोच सकते हैंI वह जो अपने फैसले आप पर लागू न करे और आपको अपने नजरिए के साथ, अपने फैसलों के साथ जीने पर प्रेरित करे और उसी के कारण आपकी इज्जत भी करे तो वह सही हैI जब उस संबंध में 'मैं' करके कुछ ना हो बस 'हम' हो जाए तब सही मायनो में आपकी रिलेशनशिप आगे बढ़ेगीI

Advertisment

life partner जीवनसाथी सम्मान Gaur Gopal
Advertisment