Adopt These Methods To Maintain Respect In Your Relationship: शादी का मतलब सिर्फ एक रिश्ते में बंधना नहीं होता, बल्कि दो लोगों के बीच ऐसी म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग (Mutual Understanding) होती है, जिसमें बिना बोले एक-दूसरे को समझ लिया जा सकता है। अपने पार्टनर की जरूरतों के साथ-साथ उनका सम्मान रखना भी जरूरी है, ताकि कोई तीसरा व्यक्ति आपके पार्टनर के सम्मान को ठेस न पहुंचा सके। पार्टनर के साथ स्टैंड लेने और मजबूती से खड़े रहने के लिए लोगों के विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन अपने साथी की रिस्पेक्ट को बनाए रखना भी जरूरी है। पार्टनर का साथ देना और निष्पक्ष तरीके से उसे समझना किसी रिश्ते को मजबूत बनाता है। हमेशा अकेले में अपने पार्टनर की गलतियों से उसे अवगत कराएं और सही व गलत की जानकारी दें। किसी व्यक्ति के सामने पार्टनर पर आरोप लगाना रिश्तों को भी प्रभावित करता है। आइए जानें कुछ तरीके जिनसे बनाये रख सकते हैं आप अपने पार्टनर की रेस्पेक्ट।
अपने रिश्ते की रिस्पेक्ट बनाएं रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
सीमाएं तय करें (Set Boundaries)
वो लोग जो बार बार किसी न किसी बहाने से आपके पार्टनर को हर्ट करने की कोशिश करते हैं, उनके लिए सीमाएं तय करें। इससे वो लोग अपनी सीमाओं में रहने लगेंगे और पार्टनर को डिसरिस्पेक्ट से बचाने में भी मदद मिलती है, इस बात को समझे की आपके पार्टनर की सेल्फ रिस्पेक्ट भी मैटर करती है।
हेल्दी कम्युनिकेशन करें (Healthy Communication)
अपने सभी डिसिजन और योजनाओं को पार्टनर की सहायता से करें। इससे आस-पास के लोगों के दिल में आपके साथी के प्रति प्रेम, सहानुभूति और सम्मान की भावना बनी रहती है। एक-दूसरे के लिए डेडीकेशन से अन्य लोग भी किसी प्रकार के निंदा और आलोचना से दूर रहते हैंI
प्राइवेट में समझाएं (Correct In Private)
पब्लिकली पार्टनर के साथ खड़े होने के अलावा पर्सनली अपने पार्टनर की गलतियों पर ध्यान केंद्रित करें। साथ ही, पार्टनर को उनके गलत बिहेवियर के बारे में जानकारी दें। अन्य लोगों के सामने पार्टनर पर चिल्लाने से उसकी रिस्पेक्ट कम होती है और पति-पत्नी के रिश्ते में भी एंजाइटी बढ़ती है।
हमेशा करें सपोर्ट (Always Support Your Partner)
जब कोई व्यक्ति बेबुनियाद इल्जाम लगाकर आपके पार्टनर को गलत साबित कर रहा हो, तो उस समय अपने पार्टनर के साथ खड़े रहें। किसी भी प्रकार के शक को मन में न पनपने दें। सबसे पहले समस्या की जड़ को खोजने का प्रयास करें और अपनी पत्नी या पति का पूरा साथ दें और उनपर अपना विश्वास जताएं।
शांति से निकालें हल (Ressolve The Issue Calmly)
किसी भी प्रकार के झगड़े और एक्साइटमेंट से बाहर निकलने के लिए न केवल समस्या को समझने की जरूरत होती है, बल्कि आराम से उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए। आराम से दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपने पार्टनर को समझें और फिर उन्हें किसी भी शक से मुक्ति दिलाने में मदद करें।
पार्टनर के लिए लोयल (Stay Loyal To Your Partner)
पारदर्शिता (Transparency) हर रिश्ते की नींव होती है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ किसी भी बात को न छुपाएं और उनके प्रति लोयल रहें। हर समय अपने पार्टनर को यह अनुभव दिलाएं कि आप उनके साथ हैं। इससे लाइफ में आने वाली समस्याओं और दुविधाओं का समाधान करना आसान हो जाता है।