Dating वर्ल्ड में है नए? तो जानें ये डेटिंग टिप्स

डेटिंग एक रोमांटिक रिलेशन के शुरुआत के पड़ाव को कहते है। इस स्टेज में अक्सर दो लोग एक दूसरे को जान ने की कोशिश करते है। एक दूसरे के पसंद न पसंद के बारे में जानते है , उनके साथ समय बिता कर और उनसे बातें कर के। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
dating (pixabay)

Dating tips for beginners (image source: pixabay)

Dating Tips For Beginners: डेटिंग एक रोमांटिक रिलेशन के शुरुआत के पड़ाव को कहते है। इस स्टेज में अक्सर दो लोग एक दूसरे को जान ने की कोशिश करते है। एक दूसरे के पसंद न पसंद के बारे में जानते है, उनके सोच विचार और वह किस तरह के व्यक्ति है यह पता लगते है उनके साथ समय बिता कर और उनसे बातें कर के। 

Dating वर्ल्ड में है नए? तो जानें ये डेटिंग टिप्स

Advertisment

डेटिंग शब्द पहले के ज़माने में इतना इस्तेमाल नहीं होता लेकिन अब यह जेन-ज़ी के लिए बहुत की सामान्य शब्द है हलाकि बड़े भी डेटिंग करते है। डेटिंग करने का कोई कानूनी उम्र तो नहीं दिया गया है लेकिन हमें आज कल के बच्चे को यह सीखना ज़रूर चाहिए की ऐसे चीज़ों में जल्दबाज़ी में ना आये। आइये इस ब्लॉग में पढ़े कुछ डेटिंग टिप्स अगर आप एक शुरुआती है। 

1. वास्तविक बने रहें 

अक्सर जब हम किसी को पसंद करने लगते है और चाहते है की वो भी हमें पसंद करे तो हम उनके हिसाब से खुदको झूठा दिखने लगते है। हम उनके पसंद को अपना कहने लगते है और अपनी वास्तविकता खो देते है इस प्रक्रिया में। हमें यह नहीं करना चाहिए बल्कि यह याद रखना चाहिए की यदि कोई व्यक्ति हमें सच में पसंद करेगा तो वो हमें अच्छे से जान ने पर ही आपके वास्तविक रूप से प्रेम या उसे पसंद करेगा।  

2. उन्हें सुविधाजनक महसूस कराये 

अगर आप किसी लड़की के साथ डेट  कररहे है, तो ध्यान रखे की आप उसे मेहफ़ूज़  महसूस कराये। वह लड़की आप पर भरोसा करती है और आपको कोशिश करना चाहिए की वो भरोसा न टूटे। यही बात लड़कियों के लिए भी जाती है। यदि वह असुविधाजनक फील करे तो उनसे बात करके उनका मैं बहलाने की कोशिस भी ज़रूर करे।  इससे आपका बांड मज़बूत होता है। 

3. रेड फ्लैग्स को पहचाने 

Advertisment

अक्सर इंसान डेटिंग के शुरुआती दिनों में अपने पार्टनर के बुरायिओं को अनदेखा या नज़रअंदाज़ करदेते है। लेकिन यह एक बड़ी भूल भी साबित हो सकती है यदि हम सावधानी नहीं बरकते है तो। आप अपने पार्टनर के रेड फ्लैग्स को पहचानने की कोशिश करे। अगर आपका गट आपसे कहे की कुछ गलत लगरहा है तो उसे चेक ज़रूर करे। और इससे आप खुदको भी प्रोटेक्ट करसकते है ऐसे लोगो से। 

4. हेल्थी संचार रखे :

यदि आप अपने पार्टनर को बेहद पसंद करते है और अपने डेटिंग को अगले पड़ाव में ले जाना चाहते है, तो आपको उसपे काम करना होगा, समय और प्रयास भी देना होगा। इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। एक दूसरे को समझने का प्रयास करते रहना होगा और संघर्षों से प्रभावी ढंग से निपटना होगा।

डेटिंग