Respect In Relationship: आज कल के समय में लोग रिश्ते में तो रहते हैं लेकिन एक दूसरे का सम्मान करना भूल ही जाते हैं। डेली लाइफ की परेशानियों की वजह से एक दूसरे की बातों को समझना बंद कर देते हैं और एक दूसरे से बात करते समय अपशब्दों का प्रयोग भी करने लगते हैं। ऐसे में कपल्स की नजर में एक दूसरे की कोई इज्जत नहीं रह जाती है। लोग अपने पार्टनर के साथ प्यार और सहानुभूति से रहना ही भूल जाते हैं। जिसके कारण उनका रिश्ता कमजोर होने लगता है। रिश्ते को मजबूत बनाये रखने और लम्बे समय तक बनाए रखने के लिए रिश्ते में सम्मान का होना बहुत जरूरी है। जो पार्टनर लगातार अपने रिश्ते में सम्मान को बनाकर नहीं रखते हैं उनका रिश्ता जल्द ही टूटने की कगार पर आ जाता है।
जानिए रिश्ते में आप सम्मान कैसे पा सकते हैं
1. इक्वैलिटी
अपने पार्टनर को ईक्वली ट्रीट करें। उनके ओपिनियन आइडियाज और कंट्रीब्यूशन को इंपॉर्टेंस दें। अपने पार्टनर पर हावी होने और कंट्रोल करने की कोशिश न करें।
2. इमोशनल इंटेलिजेंस
अपनी खुद की इमोशंस के बारे में अवेयर होकर और उन्हें इफेक्टिवली मैनेज करके इमोशनल इंटेलिजेंस को डेवलप करें। अपने पार्टनर के इमोशंस को समझने की कोशिश करें साथ ही केयरिंग और सपोर्टिव तरीके से रिस्पॉन्ड करें।
3. कम्युनिकेशन
अपने पार्टनर के साथ ओपन और ऑनेस्ट कम्युनिकेशन को बढ़ावा दें। उनके थॉट्स,फीलिंग्स और कंसर्न्स को ध्यानपूर्वक सुनें और अपने आप को क्लिअरली और रिस्पेक्टफुली एक्सप्रेस करें। एक दूसरे को नीचा दिखाने वाले बिहेवियर से बचें।
4. बाउंड्रीज सेट करें
एक दूसरे की बाउंड्रीज और पर्सनल स्पेस की रिस्पेक्ट करें। यह समझने और स्वीकार करने की कोशिश करें कि आपके रिलेशनशिप में कैसा बिहेवियर एक्सेप्टेबल और नॉन एक्सेप्टेबल है।
5. सहानुभूति और अंडरस्टैंडिंग
अपने पार्टनर के पर्सपेक्टिव को समझने की कोशिश करें और उनके इमोशंस और एक्सपीरियंस से सहानुभूति रखें। चैलेंजिंग टाइम्स में सपोर्ट करें।
6. ट्रस्ट और ऑनेस्टी
एक दूसरे के प्रति ईमानदार और विश्वसनीय रहें। अपने प्रॉमिसेस पूरे करें और धोखे या विश्वासघात से बचें। ट्रस्ट एक हेल्दी और रिस्पेक्टफुल रिलेशन के लिए इंपॉर्टेंट है।
7. इंडिपेंडेंस और सपोर्ट
पर्सनल ग्रोथ और इंडिविजुएलिटी को इनकरेज करें। एक दूसरे के गोल्स,हॉबीज और इंटरेस्ट को सपोर्ट करें। एक-दूसरे पर लिमिट से ज़्यादा डिपेंड न हों और एक-दूसरे की डिजायर्स का गला न घोटें।