Advertisment

Toxic Symptoms Of Relation: ब्वॉयफ्रेंड की इन हरकतों को लड़कियां न करें इग्नोर, टॉक्सिक लक्षणों को जानें

रिलेशनशिप: प्यार में पड़े लोग अक्सर अपने प्रेमी की सभी बातों को मानते हैं और सोचते हैं कि उनका पार्टनर ही दुनिया का सबसे बेहतरीन इंसान है। लेकिन कुछ लोग उनकी इसी बात का फायदा उठाते हैं और उन्हें परेशान करते हैं। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में - 

author-image
Priya Singh
New Update
Toxic Symptoms Of Relation

Girls should not ignore these Activities Of Boyfriend, Recognize The Toxic Symptoms Of Your Relation ( Image Credit - iStock )

Toxic Symptoms Of Relation: प्यार में पड़े लोग अक्सर अपने प्रेमी की सभी बातों को मानते हैं और सोचते हैं कि उनका पार्टनर ही दुनिया का सबसे बेहतरीन इंसान है। लेकिन कुछ लोग उनकी इसी बात का फायदा उठाते हैं और उन्हें परेशान करते हैं। लेकिन सामने वाला अपने भरोसे की वजह से उनकी इन बातों को समझ ही नहीं पाता है। आज कल रिलेशनशिप टूटने और यहाँ तक कि एक पार्टनर की दूसरे पार्टनर द्वारा हत्या किये जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में लड़कियों के साथ अपराधिक घटनाएँ ज्यादा हो रही हैं जो कि कोई और नहीं बल्कि उनका प्रेमी ही उनके साथ करता है। रिलेशनशिप एक टाइम पर इतना टॉक्सिक हो जाता है कि मेल पार्टनर अपनी फीमेल पार्टनर की जान भी ले लेता है। इसलिए लड़कियों को आज कल के समय में रिलेशनशिप में भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। उन्हें अपने पार्टनर की गलतियों और उनके टॉक्सिक बिहेवियर को इग्नोर नहीं करना चाहिए। अपने रिश्ते की टॉक्सिकनेस को पहचानना चाहिए। इससे वे अपने रिश्ते को भी ठीक कर सकती हैं और अपने आप को भी सेफ रख सकती हैं। 

Advertisment

जानिए रिलेशनशिप में ब्वॉयफ्रेंड्स की किन एक्टिविटीज का रखें ध्यान

1. सपोर्ट की कमी

एक सपोर्टिव पार्टनर आपके ड्रीम्स, आकांक्षाओं और पर्सनल ग्रोथ को इनकरेज करता है। अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड हमेशा आपके गोल्स और आपकी अचीवमेंट्स को खारिज करता है, या आपके पैशन को आगे बढ़ाने से डिस्करेज करता है, तो यह आपके लिए हार्मफुल हो सकता है।

Advertisment

2. कंट्रोलिंग बिहेवियर

यदि आपका बॉयफ्रेंड बहुत पजेसिव है,आप किसको को देखें, क्या पहनें, अपना टाइम स्पेंड कैसे करें इन सबको कंट्रोल करने की कोशिश करता है, तो यह एक टॉक्सिक है। हेल्दी रिलेशनशिप रिस्पेक्ट,ट्रस्ट और म्यूचुअल इंडिपेंडेंस से बनते हैं।

3. वर्बल या फिजिकल अब्यूज

Advertisment

किसी भी तरह का दुर्व्यवहार चाहे वह फिजिकल,बोलकर या भावनात्मक रूप से स्वीकार्य नहीं है और इसे कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। यदि आपका बॉयफ्रेंड किसी भी एब्यूजिव बिहेवियर में इंगेज्ड है, तो खुद जल्द से जल्द ऐसी सिचुएशन से दूर हो जाएं।

4. डिसरिस्पेक्टफुल बिहेवियर 

किसी भी रिलेशन में रिस्पेक्ट बहुत ज़रूरी है।अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड हमेशा आपकी बाउंड्रीज की रिस्पेक्ट नहीं करता है,आपके ओपिनियन को छोटा बताता है, आपकी फीलिंग्स की कदर नहीं करता है, या आपकी इंसल्ट करता है, तो यह साइन एक टॉक्सिक रिलेशन का  है।

Advertisment

5. इमोशनल मैनिपुलेशन

टॉक्सिक लोग अपने पार्टनर को कंट्रोल करने के लिए उन्हें इमोशनली मैनुप्युलेट करते हैं। वे आपको उनपर डाउट करने,उनकी फीलिंग्स पर क्वेश्चन करने, गैसलाइटिंग या इमोशनल ब्लैकमेल का यूज कर सकते हैं।

6. लगातार गलत ठहराना

Advertisment

टॉक्सिक लोग हमेशा दूसरों को गलत ठहराते हैं बुराई करते हैं। चाहे यह आपकी प्रेजेंटेशन में,इंटेलिजेंस या च्वाइस के बारे में हो। वे आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट को डाउन  करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं और आपको बुरा फील करा सकते हैं, जिससे उनके लिए कंट्रोल करना आसान हो जाता है।

7. आपके प्रियजनों से दूर करने की कोशिश 

टॉक्सिक पार्टनर संघर्ष पैदा करके, अफवाहें फैलाकर या अपने रिलेशन्स को कम करके आपको आपके फ्रेंड्स और फैमिली से अलग या दूर करने की कोशिश कर सकते हैं। वे आप पर पावर और कंट्रोल रखना चाहते हैं, जो आपके सपोर्ट के कमज़ोर होने पर आसान हो जाता है।

रिलेशनशिप relation Toxic Symptoms ब्वॉयफ्रेंड्स
Advertisment