Advertisment

Power Of Compliments: कॉम्प्लीमेंट से रिश्ते पर क्या असर पड़ता है?

आपका छोटे से कॉम्प्लीमेंट से किसी का दिन बन सकता है और रिलेशनशिप में इससे अच्छी कोई चीज नहीं है। आप प्यार भरे शब्दों से पार्टनर की पूरे दिन की थकान को कम कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कंप्लीमेंट से कैसे रिलेशनशिप को बढ़िया बना सकते हैं- 

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Compliments

(Image Credit: Freepik)

Power Of Compliments: आपका छोटे से कॉम्प्लीमेंट से किसी का दिन बन सकता है और रिलेशनशिप में इससे अच्छी कोई चीज नहीं है। आप प्यार भरे शब्दों से पार्टनर की पूरे दिन की थकान को कम कर सकते हैं। अगर आप उनके करीब जाना चाहते हैं या फिर उनके साथ एक अच्छा बांड बनाना चाहते हैं तो कॉम्प्लीमेंट से बेहतर कुछ भी नहीं है लेकिन यह बिल्कुल अलग होनी चाहिए। पार्टनर को इसमें कोई भी फेकनेस नहीं लगनी चाहिए और उसे यह नहीं लगना चाहिए कि आप ऊपर-ऊपर  से यह बातें कह रहे हैं लेकिन असलियत कुछ और है तो चलिए जानते हैं कि कॉम्प्लीमेंट से आप कैसे अपने रिलेशनशिप को बढ़िया बना सकते हैं- 

Advertisment

कॉम्प्लीमेंट से रिश्ते पर क्या असर पड़ता है? 

एक दूसरे के करीब आते हैं

अपने पार्टनर को कॉम्प्लीमेंट देने से आप उनके करीब जा सकते हैं। उनका भी आपकी तरफ आकर्षण बढ़ सकता है। यह बहुत ही खूबसूरत चीज है लेकिन  आपको इसका सही ढंग से इस्तेमाल करना आना चाहिए। यह आपको पार्टनर के दिल की तरफ लेकर जा सकता है। इसके लिए शर्त यह है कि आपका कॉम्प्लीमेंट बिलकुल असली होना चाहिए। पार्टनर को लगना चाहिए कि आप उनकी वैल्यू करते हैं। इससे आप दोनों एक दूसरे का सहयोग भी करते हैं और आपका इंटिमेट रिलेशनशिप भी सुधरता है। इसके साथ ही यौन संबंधों में भी इसका पॉजिटिव असर देखने को मिलता है। 

Advertisment

विश्वास बढ़ता है

जब आपके कॉम्प्लीमेंट में वह असलियत दिखाई देती है तो पार्टनर का आपके ऊपर विश्वास बनने लग जाता है। उन्हें लगता है कि आप सच में उन्हें जानते हैं और आप के उनके लिए जो एफर्ट्स हैं उन्हें पहचाना जा रहा है। इससे आप एक दूसरे के साथ खुलकर बात कर सकते हैं। आपको यह नहीं होता कि आपको जज किया जाएगा। इसलिए आप उनके साथ बहुत ज्यादा ओपन हो जाते हैं। आपको किसी भी तरीके की कोई झिझक नहीं रहती है। 

पार्टनर  का आत्मविश्वास बढ़ता है

Advertisment

अगर पार्टनर को आप कॉम्प्लीमेंट देते हैं तो इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। वह खुद को सशक्त महसूस करते हैं और अपने करीब जाने लग जाते हैं। उन्हें अपने आप में अच्छी चीज नजर आने लग जाती है। उन्हें लगता है कि पार्टनर उन्हें वैसे ही पसंद करता है जैसे वो है। इससे  रिश्ते में फैकेनस कम होने शुरू हो जाती है। इसके साथ ही वो आपको खुश करने के साथ-साथ अपनी खुशी की ओर भी ध्यान देने लग जाते हैं। 

रिश्ता खुशहाल बनता है 

आपका रिश्ता खुशहाल बनता है क्योंकि आप दोनों एक दूसरे की वैल्यू करते हैं। पार्टनर्स के बीच में वह दिखावा नहीं होता है। आप दोनों में सब कुछ खुलकर होता है। आप दोनों एक दूसरे से कोई बात नहीं छुपाते हैं क्योंकि कॉम्प्लीमेंट से एक सेफ स्पेस बनने लग जाता है और पार्टनर आपको जज नहीं करता है इससे आप दोनों हमेशा यही कोशिश करते हैं कि कैसे एक दूसरे को खुश किया जा सके। आपको लगता है कि एक छोटा सा एफर्ट थी आपके रिश्ते के लिए काफी है। आप हमेशा उसके लिए हमेशा ही खुश रहते हैं जो आपके पास है। आप बड़े एफर्ट से ज्यादा छोटे-छोटे एफर्ट्स पर विश्वास करने लग जाते हैं। 

Advertisment

मूड अच्छा हो जाता है 

कई बार पार्टनर का दिन अच्छा नहीं गुजरता है जिस कारण मूड खराब हो जाता है। वह किसी से बात नहीं करना चाहते। वही जब आप उन्हें कॉम्प्लीमेंट दे देते हैं, उनकी कोई तारीफ कर देते हैं, पार्टनर की सारी थकान खत्म हो जाती है। वह रिफ्रेश महसूस करने लग जाते हैं। पार्टनर को लगता है कि कोई तो उन्हें अच्छे से समझता है और सुनता है। ऐसे आप पार्टनर का दिन भी अच्छा बना सकते हैं।

Power Of Compliments Compliments
Advertisment