Marital Tips: पति-पत्नी कुछ इस तरह दें एक-दूसरे का साथ

रिलेशनशिप: रिश्तों की प्रगाढ़ता बढ़ती है जब एक-दूसरे को मीनिगफुल समय देते हैं। साथ देने से विचारों में भी विकास होता है और भावनाएं भी बढ़ती हैं। एक बेहतर जिंदगी के लिए जरूरी है एक-दूसरे को समय देना, एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करना।

author-image
Prabha Joshi
एडिट
New Update
Husband wife

पति-पत्नी का साथ बढ़ाता है रिश्ते की प्रगाढ़ता

Marital Tips: शादी-शुदा जिंदगी को कई तरह से बेहतर बनाया जा सकता है। वैसे तो आजकल व्यस्त जीवनशैली के चलते बहुत कम समय अपने को ही लोग दे पाते हैं लेकिन जरूरी है अपने पार्टनर को समय दें। ऐसा इसलिए कि पार्टनर को समय देने से आप उन्हें अच्छे से समझ पाएंगे और शायद की कोई तकरार आपके बीच होगी। 

Advertisment

एक बेहतर जिंदगी के लिए जरूरी है एक-दूसरे को समय देना, एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करना। रोबोट-सी जिंदगी जीने से फिर खुद ही शारीरिक और मानसिक नुकसान होने शुरु हो जाते हैं। जरूरी नहीं आप ऑफिस के या घर के कामों को ही प्रियॉरिटी दें। आप एक-दूसरे के कामोंं में भी हाथ बंटा सकते हैं।

Australia

पति-पत्नी साथ कैसे रहें

देखा जाए तो पति-पत्नी या पार्टनर बहुत-से तरीकों से एक-दूसरे का साथ दे सकते हैं, एक-दूसरे को समय दे सकते हैं। आइए जानें किस तरह पति-पत्नी साथ रहें :-

साथ पूजा-पाठ से बढ़ता है प्रेम

Advertisment

पति-पत्नी को चाहिए कि वो मंगल कार्यों में एक-दूसरे का हाथ-बंटाएं। पूजा-पाठ के लिए एक साथ अच्छे मन से सहयोग करें। इसके साथ ही पति-पत्नी एक-दूसरे से अपने विचार भी प्रकट कर सकते हैं। इससे रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी। 

साथ घूमने जाना

जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए साथ घूमना बहुत जरूरी है। इससे न केवल एक-दूसरे के विचार बनते हैं बल्कि साथ-घूमना एक-दूसरे को जोड़ता भी है। एक साथ घूमने से एक-दूसरे के प्रति भावनाओं का विकास होता जो एक अच्छे रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है। जरूरी है कहीं घूमने के लिए पति-पत्नी साथ सहयोग करें।

साथ मूवीज देखना

इसी तरह जरूरी है फिल्मों को देखने के लिए एक साथ देखने जाएं। घर पर भी कुछ देख रहे हों तो कोशिश करें साथ देखें। इससे भी एक-दूसरे के विचारों में बढ़ोत्तरी होती है। साथ मूवीज देखने के बाद अपना फीडबैक भी आप दे सकते हैं। 

ऑफिस और घर के कामों में सहयोग

Advertisment

इसके साथ ही एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए एक-दूसरे के कामों में हाथ बंटाना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए एक-दूसरे के ऑफिस के कामों में सहयोग किया जा सकता है, आ रही परेशानियों पर विचार साझा किए जा सकते हैं। वहीं घर के कामों में भी एक-दूसरे को सहयोग करना रिश्ते की प्रगाढ़ता बढ़ाएगा। 

नए प्लान मिलकर बनाएं 

इसी तरह जरूरी है कि समय-समय पर मिलकर नए-नए प्लान बनाएं। ये प्लान घर से जुड़े भी हो सकते हैं और बाहर से भी। इससे एक-दूसरे की सहभागिता बनी रहेगी जो रिश्तों को अच्छा बनाएगी। 

इस तरह पति-पत्नी एक-दूसरे को बहुत-सा समय दे पाएंगे। ये समय देना ही यादों का पिटारा बनाएगा जो आने वाले समय में खुशियां देने से कम न होगा। ध्यान रहे एक अच्छा रिश्ता कोई फिल्मी कहानी नहीं है।

Marital Tips