Supportive Husband: बन सकते हैं अच्छे हस्बैंड, ख्याल रखें इन बातों का

शादी के बंधन में बंधना बहुत ही अहम फैसला है। लव मैरिज हो या अर्रेंज हर किसी की अपने पार्टनर को लेकर अलग-अलग इच्छाएँ होती है। इन सबसे जरूरी होता है कि आपका हस्बैंड सपोर्टिव हो आइए जानते हैं कौन सी बातें बताती हैं कि आपका हस्बैंड सपोर्टिव है, इस ब्लॉग में

author-image
Aastha Dhillon
New Update
partners

Supportive Husband

Supportive Husband: पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जो सबसे अलग होता है। यह आपके साथ जिंदगी भर चलता है, लेकिन कई बार इसे टूटने में भी देर नहीं लगती। वैसे तो यह रिश्ता बराबरी का होता है, जहां पति और पत्नी दोनों की ही बराबरी से इसे संभालने की जिम्मेदारी बनती है।

Advertisment

लेकिन जब पुरुष एक महिला को अपनी पत्नी बनाकर घर लाते हैं, तो उन्हें एक पति के रूप में उनका दिल भी पूरी तरह से जीतना होता है। भले ही आपने लव मैरिज की हो, मगर आपका दायित्व अपनी पत्नी की तरफ बनता है, क्योंकि वह अपना घर छोड़कर आपके साथ रहने आती है। 

जानें कौन सी है वह बातें जिनसे पता चलता है कि एक हस्बैंड सच में है सपोर्टिव 

​घर के काम में बंटाए हाथ

अगर आप एक सपोर्टिव पार्टनर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले शुरुआत घर से ही करें। अपनी पत्नी के घर के कामों में उनका हाथ बंटाए। किचन में खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक, जैसे कामों में अपनी पत्नी की मदद करें, ताकि उन्हें बोझ जैसा कभी फील न हो। आप इस तरह से बैलेंस बनाकर चलें कि अगर वे ज्यादा थकान महसूस कर रही हों, तो उन्हें आराम करने दें और बचे हुए काम को निपटा दें। इससे वे हमेशा ही टेंशन फ्री महसूस करेंगी।

​साथ दें 

Advertisment

शादीशुदा जीवन की गाड़ी एक दूसरे के साथ से ही चलती है। पति-पत्नी उस गाड़ी के दो पहिए होते है ऐसे में अगर एक दूसरे का साथ न दें तो गाड़ी नहीं चल पाएगी। एक आर्दश पति अपनी पत्नी का हर कदम पर साथ देता है, मुसीबत और सही गलत के फैसले में साथ देता है।

बातें शेयर करें

हर कोई व्यक्ति कुछ बातें अपने तक ही सीमित रखता है और इसकी कई वजह हो सकती है जैसे कि जिजक, शर्म, trust न होना आदि। परंतु पति-पत्नी के रिलेशन में बातें छुपाना महँगा पड़ सकता है। अगर आपका पति आपसे काफी हद तक बातें शेयर करें इसका मतलब वो आप पर ट्रस्ट करता है और यही मजबूत रिश्ते व अच्छे पति की निशानी है।

उसे स्वतंत्रता की भावना दें

Advertisment

हां, पति और पत्नी दो शरीर, एक आत्मा हैं, लेकिन स्वतंत्रता की भावना होना सभी के मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। खुद को फिर से जीवंत करने और खुशी बढ़ाने के लिए कुछ 'me time' की जरूरत होती है। इसलिए, अगर वह अपने दोस्तों के साथ अकेले घूमने जाना चाहती है, या घर पर अकेले किताब पढ़ना चाहती है, तो परेशान न हों।

मर्यादा बनाएं रखें

एक औरत को जीवनभर मर्यादा में रहना सिखाया जाता है पर एक शादीशुदा व्यक्ति की भी मर्यादा होती है जैसे कि अपनी पत्नी से वफ़ादार रहना, उसके फैसले का सम्मान करना, उसकी हाँ और ना को समझना आदि। यह सब गुण उसे एक अच्छा पति बनाते है।

Supportive Husband me time trust