How Relationship Can Strain Friendship: दोस्ती और रिलेशनशिप हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें इमोशनल सपोर्ट और अपनापन देता है। दोस्ती में हमें एक भरोसेमंद साथी और सपोर्ट मिलता है वहीं अगर बात करें रिश्ते की तो इसमें हमें प्रेम के साथ इंटिमेसी भी देखने को मिलता है। जीवन में बहुत सारे ऐसे पड़ाव आते हैं जब हमारे प्राथमिकता में बदलाव देखने को मिलते हैं जिनमें से रिलेशनशिप का पड़ाव में भी हमारी प्राथमिकता बदलती हुई दिखती है हम अपने साथी के साथ अत्यधिक समय बताने लगते हैं और उनकी भावनाओं और जरूरत का ध्यान रखते हैं। यह बदलवा स्वाभाविक होता है पर अक्सर यह दोस्ती में तनाव, चिंता और दूरी का कारण बनता है। अक्सर लोग यह समझ नहीं पाते कि दोस्ती और रिश्ते के बीच तालमेल कैसे बनाए रखें। जिस कारण से दोस्ती में दरार देखने को मिलती है। तू लिए जानते हैं दोस्ती में दरार की वजह कैसे बनता है रिलेशनशिप।
दोस्ती में दरार की वजह रिलेशनशिप होने के 5 कारण
1. समय की कमी और प्राथमिकताओं में बदलाव
जब व्यक्ति किसी नए रिलेशनशिप में होता है तो उसकी प्रायोरिटी बदलने लग जाती है। वह अपने पार्टनर के साथ अत्यधिक समय बिताना जरूरी समझता है जिससे दोस्ती के लिए उसके पास समय नहीं रहता। इसके कारण दोस्त को यह महसूस होने लगता है कि शायद वह पहले जैसे उसे व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण नहीं है। यह समझना जरूरी है की दोस्ती हो या रिलेशनशिप दोनों में एक अच्छा ताजमहल बना है और एक दूसरे के लिए समय जरूर निकाले।
2. इनसिक्योरिटी की भावना
दोस्ती में जलन और इनसिक्योरिटी की भावना पैदा हो सकती है, जब व्यक्ति दोस्त को समय या ध्यान न देकर रिश्ते में बंधा रहता है। दोस्त को यह महसूस हो सकता है कि उनका स्थान अब किसी और ने ले लिया है जिससे उनके अंदर इनसिक्योरिटी की भावना पैदा हो जाती है। यह स्थिति तब गंभीर हो जाती है जब एक दोस्त अपने रिश्ते में ज्यादा समय देता है और दूसरे दोस्त को उपेक्षित महसूस होता है।
3. कम्युनिकेशन में कमी
रिश्ते में अधिक समय बिताने से दोस्तों के बीच बातचीत में कमी आ जाती है। जिसके कारण कभी-कभी गलतफहमी पैदा हो सकती है और आपसी जुड़ाव घटना लग जाता है। जब दोस्त एक दूसरे से अपनी भावनाएं शेयर नहीं कर पाते या एक दूसरे को सुनने में असमर्थ रहते हैं तो रिश्ते में दूरी बढ़ जाती है। जो रिश्ते में दरार लाने का काम कर देती है।
4. निजी जानकारी साझा करना
जब व्यक्ति किसी रिश्ते में होता है तो वह अपने पार्टनर के साथ लगभग सारी बातें शेयर करता है चाहे वह पर्सनल हो या प्रोफेशनल। लेकिन अगर दोस्तों की पर्सनल जानकारी रिश्ते में बांटी जाती है तो यह दोस्तों को विश्वासघात लग सकता है। पर्सनल जानकारी का यह मसला दोस्ती में विश्वास का कारण बन सकता है। दोस्तों को यह लगने लगता है कि उनकी जानकारी अब सुरक्षित नहीं है और यह दोस्ती में दरार ला देता है।
5. दोस्ती और रिश्ते के बीच सीमाएं
रिश्तो में कई बार ऐसा होता है कि दोस्ती और रिश्ते के बीच सीमाएं तय नहीं की जाती जिसके कारण बहुत सारे दिक्कतें हो सकती हैं। व्यक्ति अपने रिश्ते में इतना व्यस्त हो जाता है कि वह दोस्तों का ध्यान ही नहीं रहता है। रिश्ता कोई भी हो बैलेंस के साथ उसे चलाना जरूरी होता है। अगर बैलेंस ना हो तो इस स्थिति में दोस्त को यह महसूस हो सकता है कि अब वह आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। सीमाएं तय करने से आपसी संतुलन बना रहता है।