Advertisment

Relationship : पर्सनल ग्रोथ और रिलेशनशिप को कैसे करें बैलेंस

रिलेशनशिप : आजकल के समय में जहां करियर के लिए बहुत ज्यादा कंपटीशन है वही रिलेशनशिप को मैनेज करना टफ हो जाता है और आज इन्हीं दोनों को मैनेज करने के विषय में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
equality in Relationship (Psych central).avif

How To Balance Personal Life And Relationship (image credit - Psych central)

How To Balance Personal Growth And Relationship :  अपने करियर और रिलेशनशिप को बैलेंस करना थोड़ा मुश्किल होता है पर यदि हम उसे उचित रूप से चलाएं तो सब कुछ बहुत अच्छे से काम करता है और इसी विषय में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे

Advertisment

पर्सनल ग्रोथ और रिलेशनशिप को कैसे करें बैलेंस

आजकल के समय में जहां करियर के लिए बहुत ज्यादा कंपटीशन है वहीं दूसरी तरफ रिलेशनशिप को मैनेज करना बहुत ज्यादा टफ हो जाता है क्योंकि इन दोनों ही इंपॉर्टेंट चीजों को बैलेंस करना आसान नहीं है एक तरफ जहां हमें खुद के काम को लेकर डिटरमिन रखना है वहीं दूसरी तरह रिलेशनशिप में भी अपने एफर्ट देना जरूरी है और इन्हीं दोनों चीजों को बैलेंस करना बहुत मुश्किल हो जाता है पर यह जितना ही कठिन है उतना ही इंपॉर्टेंट भी इन सभी चीजों के लिए हमारा यह जानना जरूरी है कि हम इन दोनों चीजों को मैनेज कैसे करें, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे पर्सनल ग्रोथ और रिलेशनशिप को बैलेंस कैसे कर सकते हैं

कम्युनिकेशन

Advertisment

"कम्युनिकेशन इस द की" बात करने से ही बहुत बड़ी समस्याएं भी सॉल्व हो जाती हैं इस तरीके से यदि आपके मन में कोई भी संकोच है या आप अपने करियर को लेकर क्लियर होना चाहते हैं सबसे पहले आप अपने पार्टनर से बात करें क्योंकि अकेले सारा डिसीजन लेना आप दोनों की रिलेशन के लिए बहुत सारे बैरियर क्रिएट कर सकता है, दोनों एक पॉजिटिव कन्वर्सेशन में इंवॉल्व होने की कोशिश करें जिससे ओपिनियन दोनों तरफ से आए और आखिरकार एक उचित आंसर मिल सके

बाउंड्री सेट करना

हमें अपने जीवन में पहले ही रिलेशनशिप और वर्कप्लेस के बीच में एक बाउंड्री क्रिएट करना चाहिए, जिसमें आप दोनों पार्टनर का भी यह समझना बहुत जरूरी है कि करियर की कितनी इंपोर्टेंस है और रिलेशनशिप की भी और उसी हिसाब से एक दूसरे को पर्सनल स्पेस भी देना चाहिए और एक दूसरे की इंडिविजुअल की रिस्पेक्ट भी करना चाहिए जिसे मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट्स ना हो ए रिलेशनशिप बिना किसी प्रॉब्लम के अच्छे से चले

Advertisment

शेड्यूल क्वालिटी टाइम

आजकल के बिजी शेड्यूल में टाइम निकालना बहुत ज्यादा मुश्किल है पर अपने और अपने पार्टनर के टाइम के अनुसार खुद की तरफ से यह कोशिश जरूर करें कि आप अपने पार्टनर के लिए क्वालिटी टाइम निकाल सके, और यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि यह टाइम हर दिन निकाले आप चाहें तो वीकली डेट प्लान कर सकते हैं और वह समय एकांत में एक दूसरे के साथ अपनी रिलेशनशिप और कनेक्शन को स्ट्रांग करने के लिए बीता सकते हैं इसलिए टाइम को मैनेज करने की जरूर कोशिश करें

रिस्पांसिबिलिटी शेयर करना

Advertisment

रिलेशनशिप में रिस्पांसिबिलिटी का बहुत बड़ा रोल है क्योंकि यही एक चीज है जिसे पता चलता है कि हम अपने रिलेशनशिप में कितने एफर्ट्स लगा सकते हैं पर एसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि कोई एक ही इंसान सारी रिस्पांसिबिलिटी दोनों पार्टनर में मिलकर एक सूझबूझ होनी चाहिए जिससे वह रिस्पांसिबिलिटी शेयर कर सके, इसमें अगर एक पार्टनर भी रिश्ते को लेकर कॉन्शियस महसूस करता है तो उसे भी समझने की कोशिश करें और अपनी तरफ से पूरा एफर्ट लगाने की कोशिश करें और कोशिश करें कि रिलेशनशिप की रिस्पांसिबिलिटी दोनों पर जाए

सेल्फ केयर को प्रायोरिटी दे

आपका यह ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है कि रिलेशनशिप और कैरियर के बीच में आप खुद का सेल्फ केयर ना भूल जाए क्योंकि इन दोनों ही सिचुएशन में आपको बैटर फील करना बहुत जरूरी है तभी आप आगे चलकर इन दोनों ही चीज में अपना इनपुट दे सकेंगे क्योंकि इन चीजों में आप फिजिकल और मेंटली दोनों ही रूप से ड्रेन हो जाते हैं इसलिए सेल्फ केयर बहुत ज्यादा जरूरी है और इस पर ध्यान दें

relationship रिलेशनशिप Personal growth
Advertisment