रिश्ते में Career Shifts के साथ कैसे डील करें

अगर आप अपने रिलेशनशिप में सही तरीके से करियर में होने वाले बदलाव को मैनिज करते हैं तो इससे आप अपना रिश्ता भी स्ट्रांग कर सकते हैं और एक दूसरे के करीब जा सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Relationship

File Image

How to deal with career shifts in relationship: रिश्ते में करियर में होने वाले बदलावों को संभालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन यह व्यक्तिगत रूप और कपल के तौर विकास का अवसर भी हो सकता है। अगर आप अपने रिलेशनशिप में सही तरीके से करियर में होने वाले बदलाव को मैनिज करते हैं तो इससे आप अपना रिश्ता भी स्ट्रांग कर सकते हैं और एक दूसरे के करीब जा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप रिलेशनशिप में करियर में होने वाले बदलाव को मैनिज कर सकते हैं-

रिश्ते में Career Shifts के साथ कैसे डील करें

खुलकर बातचीत करें 

Advertisment

ऐसी स्थिति में खुलकर बातचीत करना बहुत जरूरी है ताकि आप करियर से जुड़ी आकांक्षाएं, अवसर और आशंकाएं समझ पाए। जब आप इन सब चीजों के बारे में बात करेंगे तो आप गलतफहमी से बच सकते है। इस बारे में बात करना इसलिए भी जरूरी है ताकि आप जान पाए कि करियर में होने वाले बदलाव आपके रिश्ते, फाइनेंस, लाइफस्टाइल और फैमिली प्लानिंग को प्रभावित करेंगे।

सुनना बहुत जरूरी है

ऐसे समय में पार्टनर का सपोर्ट बहुत जरूरी होता है क्योंकि आप बहुत ज्यादा उतार-चढ़ावों से गुजर रहे होते हैं। जब आपका पार्टनर ऐसे समय में आपको एक्टिव रूप से सुनता है और आपकी भावनाओं को वैलिडेट करता है तो इससे आपकी बहुत सारी चिंताएं कम हो जाती हैं। आपके अंदर विश्वास पैदा हो जाता है क्योंकि पार्टनर का इमोशनल सपोर्ट आपको ताकत देता है।

मिलकर प्लानिंग करें

यदि करियर में होने वाले बदलावों के कारण आपके जीवन पर इसका असर पड़ रहा है तो आपको बहुत सारी चीजों को दिमाग में रखते हुए प्लानिंग की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि आप इस स्थिति के साथ डील कर पाए। इसको लेकर चर्चा करें कि ये बदलाव रोजाना जीवन, बच्चों की देखभाल या अन्य जिम्मेदारियों को कैसे प्रभावित करेंगे। अपने पार्टनर के करियर में होने वाले बदलावों के लिए सपोर्ट दिखाएँ। 

भावनात्मक दृष्टिकोण

Advertisment

एक रिलेशनशिप में जब करियर में बदलाव होता है तो इसका असर भावनात्मक रूप से भी पड़ता है। ऐसे में अगर एक पार्टनर करियर में बहुत ज्यादा सक्सेसफुल है और दूसरा पार्टनर अभी अपने लो टाइम में है तो ऐसे में अपनी भावनाओं को मैनेज करना बहुत जरूरी है ताकि आपके रिश्ते में ईर्ष्या या फिर इनसिक्योरिटी ना आए। इससे रिश्ता कमजोर हो सकता है और बातचीत को लेकर गैप आ सकते हैं। ऐसे में एक दूसरे को सपोर्ट देना और पार्टनर के बुरे वक्त में उसका साथ देना बहुत जरूरी है।

बबदलाव के तैयार रहें

ऐसी स्थिति में आपको फ्लैक्सिबल रहना चाहिए और हर स्थिति के हिसाब से खुद को बदलने का हुनर डेवलप करना चाहिए क्योंकि करियर में बदलाव के कारण घर पर आपके रोल में या साथ में समय बिताने के तरीके में एडजस्टमेंट की जरूरत हो सकती है। ऐसे भी आपको धैर्य रखना चाहिए और एक दूसरे को समय देना चाहिए ताकि आप नए तरीके को समझ सके और अपने रिश्ते में तालमेल बिठा सके।

relationship good relationship tips Healthy relationship signs