How To Teach Kids About Sexual Harrasment: अक्सर घर में ऐसा देखा जाता है कि बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिक्षा नहीं दी जाती क्योंकि घर वाले इन बातों को समझना जरूरी नहीं समझते। इसी कारण से कई बार बच्चे इन सब तकलीफों का शिकार हो जाते हैं क्योंकि उन्हें सही जानकारी नहीं होती है। घरवालों की यह हिचक बच्चों को अक्सर बड़ी दिक्कत में डाल सकती है इसीलिए जरूरी है कि अपने बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिक्षा जरूर दी जाए। आइये जानते हैं कि यह कैसे किया जा सकता है?
बच्चों को दें यह शिक्षा जिससे उन्हें सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में पता चले
1. गुड टच और बैड टच
बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में सिखाना बहुत जरूरी होता है कि किसी भी व्यक्ति का छूना सही है या गलत। इसकी पहचान होना बहुत आवश्यक है। इन सब बातों में हिचकना बच्चों को दिक्कत में डाल सकता है।
2. इंटिमेट पार्ट्स के बारे में बताएं
बच्चों को अपने इंटिमेट पार्ट्स के बारे में बताएं। साथ ही यह भी बताएं कि उनके पैरेंट्स के अलावा किसी और का उनसे बहुत अधिक नजदीकी बनाना। साथ ही इंटिमेट पार्ट के करीब जाना बैड टच है। बच्चों को इन सब बातों के बारे में सही जानकारी देना आवश्यक है।
3. बातें शेयर करने की दें शिक्षा
बच्चों को यह सिखाए की वह अपनी हर बातों को शेयर करें। इसके लिए बच्चों का दोस्त बनना पड़ता है। हर बात पर डांटना उन्हें कहीं ना कहीं आपसे दूर करता है और वह अपनी बातें शेयर करने से डरते हैं। कई बार ऐसी घटनाओं से गुजरने के बावजूद उन्हें लगता है कि उनके घर वाले ही उनके खिलाफ होंगे इसीलिए वह बातें शेयर नहीं करते।
4. अजनबी के बारे में बताएं
आवश्यक है कि बच्चों को अजनबियों के बारे में बताएं। किसी भी अजनबी आपके बहुत करीब आना, यह कहना कि वह आपके घर वालों को जानते हैं, आपका दोस्त बनना चाहते हैं। जब तक आपके माता-पिता से वह ना मिले उनसे दूरी बनाए रखें। यह बातें घर वालों पर भी निर्भर करती है क्योंकि कई बार सेक्सुअल हैरेसमेंट में घर वालों का ही हाथ होता है।
5. खुलकर बात करना सिखाएं
कई बार बच्चों की मन में यह बात बैठ जाती है कि वह अपने माता-पिता को कोई भी बात बताएंगे तो उन्हें डांट पड़ेगी इसीलिए जरूरी है की माता-पिता अपने बच्चों से हमेशा से ही खुलकर बात करें। चाहे वह घर वाला हो या बाहर वाला यदि बच्चे किसी एक विशेष व्यक्ति से दूरी बनाते हैं तो इन बातों पर ध्यान देना चाहिए।