Advertisment

Relationship: क्या करें महिलाएँ अगर पार्टनर नहीं दे पाता टाइम

आज कल के बिज़ी शेड्यूल में कई बार रिलेशनशिप को हम अनदेखा कर बैठते हैं और एक दूसरे को प्रॉपर टाइम नहीं दे पाते। किसी भी नतीजे पर पहुँचने से पहले ज़रूर इन चीज़ों पर ध्यान दें। हो सकता है कि आप कोई ग़लत फ़ैसला लेने या ओवर-रियेक्ट करने से बच सकें।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Relationship

If your partner can not spend time with you (Image Credit: UnSplash)

If your partner can not spend time with you : आज कल के बिज़ी शेड्यूल में कई बार रिलेशनशिप को हम अनदेखा कर बैठते हैं और एक दूसरे को प्रॉपर टाइम नहीं दे पाते। इसका यह मतलब कभी नहीं कि हम अपने पार्टनर से या फिर हमारा पार्टनर हमसे प्यार नहीं करते या फिर उनका बाहर कोई अफेयर है। किसीभी नतीजे पर पहुँचने से पहले ज़रूर इन चीज़ों पर ध्यान दें। हो सकता है कि आप कोई ग़लत फ़ैसला लेने या ओवर-रियेक्ट करने से बच सकें।

Advertisment

क्या करें महिलाएँ अगर पार्टनर नहीं दे पाता टाइम

1. सिर्फ़ चाहें नहीं उन्हें बताएँ भी

अगर आपका पार्टनर आपको प्रॉपर टाइम नहीं दे पा रहा तो आप जो भी फील करतीं हैं उनके बारे में और आपकी जो भी एक्सपेक्टेशंस हैं इस रिश्ते से, आप उनको ज़रूर बता दें। साथ ही उनके रिप्लाई और रिएक्शन को नोटिस करें और यह इनश्योर करें कि वे आपकी बात को समझ पा रहे हैं।

Advertisment

2. जो फील करें उनसे कह दें

आपके पार्टनर के प्रॉपर टाइम ना दे पाने के कारण आप जो भी फील करतीं हैं, आप उनसे खुल कर कह दें। आप कितना अकेला महसूस करतीं हैं और उनके बाद कैसे अपना टाइम बितातीं हैं उनको बताएँ। हो सकता है कि उन्होंने कभी इस बात पर कभी ध्यान दिया ही ना हो।

3. चलें ज़रा दोस्त बन कर देखें

Advertisment

अपने पार्टनर के दोस्त बनें और यह समझने की कोशिश करें कि वे किसी काम या मजबूरी में फेड तो नहीं है। फ़ोन पर उनसे कनेक्ट रहने की कोशिश करें। अपने कॉमन इंटरेस्ट पर ध्यान दें और इसके लिए आप कोई गेम या मूवी आप अरेंज कर सकतीं हैं।

4. करें बयाँ क्या है यह रिश्ता आपके लिये

अपने पार्टनर को आप यह ज़रूर बताएँ कि आपके लिए आपका रिश्ता क्या है और कितना अहम हिस्सा है यह आपकी ज़िंदगी का। ऐसा करने से आपके पार्टनर ज़रूर ही कोशिश करेंगे कि आपके लिए कैसे भी टाइम निकाल लें। आप यह भी समझ सकेंगीं कि वे क्या चाहते हैं इस रिश्ते से।

Advertisment

5. क्या तैयार हैं वे इस कमिटमेंट के लिए

आप अपने पार्टनर से ज़रूर पूछें कि क्या उनके पास इस रिश्ते के लिये टाइम है या क्या वे इस कमिटमेंट के लिए तैयार हैं। इससे आपको अपने रिश्ते के भविष्य की एक क्लैरिटी भी मिल सकेगी।

आप अपने पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल इवेंट्स जैसे कि डिनर और डेट प्लान के सकते हैं। अगर आपको फिर भी लगे कि आपके पार्टनरकी दिलचस्पी आप में नहीं है या फिर वे आपके इफ़ोर्ट्स को नेगलेक्ट कर रहे हैं तो आप इस रिश्ते को टाटा कह सकते हैं।

दोस्त partner कमिटमेंट
Advertisment