Relationship: दो लोगों के रिश्ते तब तक काफी अच्छे होते है जब तक उसमे ढेर सारा प्यार हो लेकिन अगर आपका पार्टनर हद से ज्यादा गुस्सा करने लग जाए तो यह आपके रिश्ते को कमजोर बनाने लग जाती है। गुस्सा कई वजह से हो सकता है लेकिन उसके साथ कैसे डील करे यह आपको पता होना चाहिए।
जाने क्या करे अगर आपका पार्टनर काफी गुस्से वाला है
1. Keep Calm
अगर आपका पार्टनर बहुत गुस्सा करता है तो आप उन्हे कुछ ना कहे न ही उल्टा उन पर गुस्सा करे क्योंकि अगर ऐसे समय मे यदि आप कुछ समझाते है या गुस्सा करते है तो आपका पार्टनर और ज्यादा आक्रामक हो जाता है। आप ऐसे समय मे शांत रहे और अपने पार्टनर के गुस्से के ठंडा होने का सब्र करे। आप जितना शांत रहंगे उतना जल्दी आपका पार्टनर भी शांत होगा।
2. Be Respectful
अगर आपका पार्टनर काफी गुस्से वाला है और आपको उन्हे कुछ कहना है तो आप उनसे प्यार से और सम्मान से बात करे। इससे वह शांति से आपसे बात करना पसंद करेगा और गुस्सा नहीं करेगा।
3. Communicate
अक्सर इंसान गुस्से वाला तब होता है जब उन्हे लगता है की उन्हे कोई नहीं सुन रहा या समझ रहा या उसे इग्नोर किया जा रहा है। ऐसे मे अगर आपका पार्टनर गुस्सा कर रहा है तो आप उनकी बातों को सुने समझे और फिर शांति से उनसे बात करे। इससे उनको अच्छा लगेगा।
4. Patience
अगर आपका पार्टनर गुस्सा कर रहा है तो जरूरी नहीं की आप भी उनसे झगड़ा करे और लड़ाई जीतने की कोशिस करे। भले ही आप लड़ाई जीत जाए लेकिन आपका रिश्ता कमजोर हो जाएगा इसलिए आपको अपने मे पेशन्स रखना चाहिए और लड़ाई न कर के शांत रहने की कोशिस करे।
5. Don't Control
आप अपने पार्टनर को बदलने की कोशिस न करे क्योंकि वह बदलेंगे नहीं बल्कि आपको उनको अपनी अहमियत समझाना होगा। आप जितना उनको कंट्रोल करोगे उतना बात बिगड़ सकता है इसलिए आप उनसे प्यार से पेश आए। आप अपने पार्टनर को प्यार से ट्रीट करे और इस तरह आप उनको अपने करीब ला सकते है।