Advertisment

Relationship Tips: क्या रिश्ते में चीटिंग के लिए माफ़ी मिलनी चाहिए?

फिल्मों ने भी चीटिंग जैसे चीज़ों को कईं बार ऐसे तरीकों से दिखा के उसके नार्मलाइज़ कर दिया है। आजकल के ज़माने में चीटिंग बहुत ही कॉमन हो गया है। सीटुएशनशिप्स के नाम पर, लोग बिना कमिट किये किसी के साथ भी रिश्ता बना लेते हैं।

author-image
Ayushi Jha
New Update
cheating

(Image source: Koimoi)

Is Cheating Forgivable In Relationships?: रिश्तों में चीटिंग के लिए माफ़ी होती है की नहीं, यह एक बहुत ही बड़ी कंट्रोवर्सिअल बात होती है। ये डिसीजन बहुत ही पर्सनल होती है। चीट करने वाले इंसान ने किस हद तक की इन्फिडेलिटी की है और उसका कितना असर उनके रिश्ते पर पड़ता है, ये सब समझना बहुत ही ज़रूरी है। बॉलीवुड और फिल्मों ने भी चीटिंग जैसे चीज़ों को कईं बार ऐसे तरीकों से दिखा के उसके नार्मलाइज़ कर दिया है। आजकल के ज़माने में चीटिंग बहुत ही कॉमन हो गया है। सीटुएशनशिप्स के नाम पर, लोग बिना कमिट किये किसी के साथ भी रिश्ता बना लेते हैं और इमोशंस के साथ खिलवाड़ करते हैं और माफ़ी तक मांगने के लिए लाइबेल नहीं होते। 

Advertisment

क्या रिश्ते में चीटिंग के लिए माफ़ी मिलनी चाहिए?

रिश्तों में ट्रस्ट और कम्युनिकेशन भले ही कितनी भी मज़बूत हो, लेकिन अगर आप या आपका पार्टनर किसी के साथ चीट करदे, तो इससे भरोसे की दीवारों में दरार तो पड़ ही जाती है। ज़्यादातर लोग चीटिंग को सेहेन की सलाह नहीं देते लेकिन ऐसा बहुत बार होता है कि लोग प्यार में इस कदर होते हैं कि वो अपने पार्टनर के धोके को भी माफ़ करने को तैयार होते हैं। 

यह समझना एक तीसरे इंसान के पहलू से मुश्किल होता है लेकिन शायद उस रिश्ते में रहने वाले दो लोगों के बीच कैसी बॉन्डिंग और अंडरस्टैंडिंग है कि वो एक दूसरे को ऐसे चीज़ों के लिए भी माफ़ी दे देते हैं, यह बहुत ही असमान्य है।

इंसान बहुत ही कॉम्प्लेक्स क्रीचर्स होते हैं लेकिन उनसे भी अजीब होते हैं उसके इमोशंस। चीटिंग जितने एक्सट्रीम चीज़ को सहने की और उसके साथ रहने की शक्ति वैसे तो हर इंसान में नहीं होती, लेकिन कुछ लोग उसके बाद भी ना जाने कैसे, वैसे रहना प्रेफर कर लेते हैं और ना की अपने पार्टनर को छोड़कर। 

कुछ कपल्स का तो यह भी कहना होता है कि जब आप अपने पार्टनर को स्वीकार करते हो तो उसके सारे अच्छाई और बुराइयां को भी स्वीकारते हो, तो उनकी एक गलती के लिए उन्हें माफ़ी मिल जानी चाहिए। अब शायद प्यार की गहराई को समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती, उसके पेचीदगी पर कहानियां ऐसे ही थोड़ी मशहूर है।

cheating चीटिंग
Advertisment