Advertisment

क्या शादी से पहले Second Thoughts आना लाज़मी है?

ओपिनियन | रिलेशनशिप: ऐसा कई बार होता है की शादी से पहले आप अपने पार्टनर के साथ अपना पूरा जीवन व्यतीत करने के फैसले पर दोबारा विचार करेI अक्सर लड़कियां इस विचार को टाल देती है लेकिन आगे चलकर यही विचार आपकी शादीशुदा जीवन में असर कर सकती हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
lwg(Hindu Priest).png

Is It Okay To Have Second Thoughts Before Marriage? (image credit- Hindu Priest)

Is It Okay To Have Second Thoughts Before Marriage?: शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन होता है जहां आप अपने साथी के साथ अपना पूरा जीवन बिताने का वादा करते हैI उसके साथ, अपनी पूरी सहमति के साथ एक दूसरे के सुख-दुख बांटने का निर्णय लेते है और ऐसे फैसले काफी नाजुक होते हैं जो आपको तभी लेने चाहिए जब आप पूरी तरह से शादी के लिए सहमत है, ना ही तब जब आपको लगे या आपको यह महसूस करवाया जाए कि आपकी उम्र हो चुकी है या फिर परिवार वाले चाहते हैं आप दोनों को जल्द से जल्द एक साथ देखनाI हो सकता है कि इस तरह जल्दबाजी में या फिर सोच समझ कर भी शादी का फैसला करने के बाद शादी से ठीक पहले आपको अपने निर्णय पर संदेह होI ऐसे में सही यही होगा कि आप दोबारा अपने फैसले पर अमल करे ना की दूसरों के बारे में सोचे क्योंकि रिश्ता आपको निभाना है आपके परिवार या समाज को नहींI 

Advertisment

क्यों आएंगे किसी को सेकंड थॉट्स?

जैसा कि कहा गया है कि शादी का बंधन जितना ही मज़बूत है, उतना नाजुक भी है इसलिए ऐसे फैसले दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ लेने चाहिए जब आप पूरी तरह से मन से इसके लिए तैयार होI पर फिर भी हो सकता है कि शादी से पहले आप दोबारा अपने निर्णय पर सोचने पर मजबूर हो जाए क्योंकि यह पूरे जीवन की बात है और एक साथ जीवन बिताने के वक्त कई तरह के उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है कई तरह की एडजस्टमेंट करने पड़ते है, यहां तक की कभी ना कभी कंप्रोमाइज भी करना पड़ता हैI यह सोचकर हो सकता है कि हमारा विश्वास डगमगा जाए और ऐसा होना बिल्कुल लाज़मी हैI इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने पार्टनर या फिर उसे दिए गए अपने कमिटमेंट के प्रति बेईमान है बल्कि दोबारा से अपने जीवन के बारे में सोचना सही है क्योंकि एक बार शादी हो जाए उसके बाद यदि इस तरह के विचार आपके मन को खटकने लगे तब उसका असर आपकी शादीशुदा जीवन पर पड़ सकता हैI पहली बात तो कभी भी समाज या घर वालों के दबाव में आकर शादी जैसा महत्वपूर्ण फैसला ना ले क्योंकि जीवनसाथी के साथ पूरा जीवन आपको बिताना है ऐसा आप कब और किसके साथ करेंगे इस निर्णय का अधिकार भी आप ही का होना चाहिएI हो सकता है शादी से पहले आपकी अपने पार्टनर के साथ किसी तरह की समस्या हो जाए या फिर आपको यह एहसास हो कि अभी भी आपके जीवन में कुछ हासिल करना बाकी है या आप शायद इस कमिटमेंट से पूरी तरह से खुश नहीं हैI ऐसे में इन विचारों पर गौर फरमाएI

ऐसे में किसी को शादी से पहले क्या करना चाहिए?

Advertisment

ऐसे में पहले तो आपको अपने समस्याएं या विचार अपने पार्टनर से साझा करना चाहिए क्योंकि जिसके साथ आप अपना जीवन व्यतीत करने जा रहे है यदि आप अब उसके साथ अपनी तकलीफ नहीं बाटेंगे तो फिर रिश्ते में साझेदारी का क्या अर्थ रह जाता है और फिर देखिए कि उनकी प्रतिक्रिया क्या रहती हैI यदि आपके पार्टनर ऐसे पल में आपके लिए सहयोगी ना हो और आपको दोष दे तो तभी इस रिश्ते से बाहर निकल आएI यदि आपको लगे कि आप अभी शादी के लिए तैयार नहीं है तो ब्रेक ले और खुद को थोड़ा समय देI इस बारे में अवश्य अपने परिवार वालों के साथ विचार विमर्श करें ऐसे मौके जरूर आएंगे जब वह आप पर दबाव बनाए कि रिश्तेदारों को कार्ड बट चुके हैं और भारी खर्च हो चुके हैं लेकिन यह आपको समझना और समझाना है कि रिश्तेदारों में इज्जत और वह खर्च आपकी बिगड़ी हुई जीवन की कीमत नहीं चुका पाएंगेI यदि आप पीछे नहीं हटते है तो शादी के बाद आप पूरी तरह से अपने रिश्ते को निभाने में असमर्थ रहेंगे जो आपके पार्टनर के साथ भी अन्याय होगाI यदि अपने पार्टनर के साथ बात करके आपकी संदेह सुलझ जाती है तो इससे खुशी की बात और क्या? लेकिन यदि आप खुश ना हो तो जरूर याद रखे कि शादी के बाद ना आप अपने जीवनसाथी को खुश रख पाएंगे ना ही आपके परिवार वाले खुश होंगेI

marriage शादी पार्टनर Second Thoughts
Advertisment