Know About Love Bombing: प्रेम का रिश्ता बहुत पवित्र और खूबसूरत होता है प्रेम के रिश्ते में एक दूसरे को समझना और एक दूसरे को समय देना बहुत आवश्यक होता है। अपने पार्टनर से लॉयल रहना ही एक अच्छी रिलेशनशिप की नींव बनाता है। आजकल की जनरेशन में लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं ताकि दूसरे उनसे प्यार करने लगे। कई बार लोग एक ऐसे पार्टनर के साथ इन्वॉल्व हो जाते हैं जो कि केवल अपने बारे में सोचते हों। ऐसे पार्टनर अक्सर एक टेक्नीक अपनाते हैं जिसे Love Bombing कहते हैं। आईए जानते है इसके क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं?
Love Bombing के बारे में जानें
1. कम समय में अत्यधिक प्रेम
लव बोम्बिंग में अक्सर देखा जाता है कि कम समय में ही आपका पार्टनर आपको बहुत अधिक प्रेम देने लग जाता है जो की आज के समय में लगभग असंभव है। आपको खुद ही फील होगा कि यह कुछ ज्यादा जल्दी और अनरियलिस्टिक है। अत्यधिक प्रेम दिखाना सामने वाले को खुद पर डिपेंड करने के लिए किया जाता है ताकि पार्टनर के दूर होने के बाद आप उनके बिना सरवाइव ना कर सके।
2. महंगे गिफ्ट
एक दूसरे को खुश करने के लिए हर कपल भेंट देते हैं पर वह भेंट ऐसी होनी चाहिए जो कि सामने वाले के मन को भाए। महंगे गिफ्ट ही जरूरी नहीं होते। Love Bombing में देखा जाता है कि पार्टनर जरूरत से ज्यादा महंगे गिफ्ट देते हैं ताकि सामने वाला उनका आभारी हो सके।
3. अचानक झगड़े या गुस्सा
बेहिसाब प्यार बरसाने के बाद पार्टनर आपके ऊपर गुस्सा या बहुत अधिक झगड़ा करने लग जाते हैं यह तरीका है कि आप उनके ऊपर डिपेंड हो जाएं। उनके महंगे गिफ्ट्स और अनरियलिस्टिक लव से आप प्रेशराइज फील करें और उन्हें मनाने का दबाव आपके ऊपर आए।
4. प्रेशर
ऐसे पार्टनर्स अक्सर आपको कमिटमेंट के लिए प्रेशर करते हैं चाहे वह आपकी इच्छा हो या ना हो। यह दबाव इमोशनल और सेंटीमेंटल हो सकता है। इससे आपको समझ जाना चाहिए कि आप ऐसे रिश्ते में बंध चुके हैं जो की रियल नहीं है।
5. नो प्राइवेसी और बाउंड्री
लव बोम्बिंग में अक्सर देखा जाता है कि आपका पार्टनर आपको प्राइवेसी नहीं देता। जिसके कारण रिश्ते में बाउंड्रीज नहीं होती और अनबन हो सकती है। एक रिश्ते में खुद के लिए समय निकालना बहुत आवश्यक है इससे रिश्ता सुलझा हुआ रहता है।