Advertisment

Relationship Mistake : कभी ना करें ये गलतियां अपने रिलेशनशिप में

ब्लॉग | रिलेशनशिप : किसी भी रिश्ते को बनाना जितना मुश्किल होता है, उतना ही मुश्किल उसे निभाना भी होता है। रिलेशनशिप में आना कोई आम बात नहीं है, उसमे काफी संघर्ष का सामना भी करना पड़ता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Relationship Mistakes

Relationship Mistake

Relationship Mistake: किसी भी रिश्ते को बनाना जितना मुश्किल होता है, उतना ही मुश्किल उसे निभाना भी होता है। रिलेशनशिप में आना कोई आम बात नहीं है, उसमे काफी संघर्ष का सामना भी करना पड़ता है। रिश्ता काफी नाजुक सा होता हैं और जरा सी गलती से टूट भी सकते हैं। हर रिश्ता सच्चाई और ईमानदारी से ही चलता है और उस पर ही टिका होता है। ऐसे कहा जाता है की अपने पार्टनर से हर छोटी छोटी बातें शेयर करने से रिश्ता और मजबूत होता है। हर रिश्ते में थोड़ा स्पेस भी मायने रखती है, नहीं तो बिना स्पेस के रिश्ता टूट भी सकता है। यदि आप भी अपने निजी रिश्ते में तनाव से गुजर रहे हैं और आपका रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ चुके है तो अपने व्यवहार में भी ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि कई बार हम अपने गलतियां को नहीं देखते है, और सामने वाले के गलतियां को देखकर रिश्ता तोड़ देते है।

Advertisment

रिलेशनशिप में ये गलतियाँ कभी ना करें 

1. पार्टनर को कंट्रोल करना 

अपने पार्टनर को कंट्रोल करना यह रिलेशनशिप में सबसे बड़ी गलतियां में से एक होती है। अगर आप अपने पार्टनर को कंट्रोल करते है तो आपके पार्टनर को गुस्सा भी आ सकते है और अपने आप में बंधा हुआ फील कर सकते हैं। इसलिए अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश न करें, इस वजह से आपके रिश्ते खराब हो सकते है। 

Advertisment

2. रिस्पेक्ट ना करना

रिलेशनशिप में सबसे अहम भूमिका रिस्पेक्ट होती है, अगर कोई भी रिश्ते में इज्जत न हो तो वह रिलेशन कभी भी नहीं टिक सकता है, हमें रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को इज्जत देने चाहिए। अपने पार्टनर को बराबर का सम्मान जरूर करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो यह आपके अच्छे खासे रिश्ते को खराब कर सकता है।

3. एक दूसरे से झूठ बोलना 

Advertisment

अपने पार्टनर से झूठ बोलना भी बहुत बड़ी गलतियों में से एक साबित हो सकते है आपके लिए। पार्टनर से बार बार झूठ बोलना आपके रिश्ते में दरार ला सकते है। इससे आपका पार्टनर आपके ऊपर कभी भरोसा भी नहीं कर पाएगा और आपके रिश्ते को खत्म भी कर सकता है।

4. अपने पार्टनर से हिंसा करना

पार्टनर को गलत शब्द बोलना या उनपर हाथ उठना यह एक रिश्ते के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे करना आपके रिश्ते को बिल्कुल खराब कर सकता है। और यह चीज कभी करना भी नहीं चाहिए किसी भी रिलेशनशिप में। 

5. फीलिंग्स को इंपोर्टेंस न देना 

अगर आप रिलेशनशिप में हो और अपने पार्टनर की फीलिंग को इंपोर्टेंस नहीं देते हो तो यह रिश्ते के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता। आपको अपने अपने पार्टनर की फीलिंग को कभी हार्ट नहीं करने चहिए। यह रिलेशनशिप में सबसे बड़ी गलतियां में से एक है।

पार्टनर Relationship Mistake फीलिंग
Advertisment