/hindi/media/media_files/bXnZr7dvHxQzlHSZfpAq.png)
(File Image)
PastExperiencesCanHinderExcitementInANewRelationship: अक्सर हम यह देखने को मिलता है कि नए रिश्ते में शुरुआती द्वारा में तो बहुत उत्साह और जुनून होता है पर समय के साथ यह फीका पड़ जाता है। इस स्थिति के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिनमें से सबसे प्रमुख कारण होता है पास्ट एक्सपीरियंस। हमारे जीवन में आए पुराने रिश्ते चाहे वह प्यार, दोस्ती या कोई अन्य गहरे संबंध हो हमारे व्यवहार भावनाओं और विचारों को पूरी तरीके से बदल देते हैं। इस स्थिति की वजह से नए रिश्ते में जुड़ा की कमी महसूस होती है। तू लिए जानते हैं नए रिश्ते को एक्साइड न करने के पीछे कैसे अतीत बनता है कारण।
नए रिलेशनशिप में 5 तरीकों से अतीत बनता है एक्साइटमेंट न होने का कारण
1. अतीत की असुरक्षा
जब हम किसी रिश्ते में भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं और वह रिश्ता टूट जाता है तो तो वह हमारे अंदर एक गहरा घाव और दर्द छोड़ जाता है। इस गाव के कारण हम सदैव और असुरक्षित महसूस करते हैं। हम हमेशा इस शंका में रहते हैं कि क्या अगला रिश्ता भी वैसा ही होगा या फिर नया साथी भी हमें ठीक वैसे ही धोखा दे देगा। इन सवालों के चलते व्यक्ति अपने नए रिश्ते में खुलकर नहीं रह पाता।
2. भावनात्मक थकावट
एक रिश्ते के टूट जाने की वजह से अक्सर यह देखने को मिलता है कि हम मेंटली टूट से जाते हैं। जिसकी वजह से आने वाले नए रिश्ते में तनाव महसूस होने लग जाता है। ऐसे में नया रिश्ता शुरू करते समय वह पहले वाली ऊर्जा नहीं महसूस हो पाती है। इस भावनात्मक थकान के कारण वे नए रिश्ते मैं सही ढंग से नहीं रह पाते और धीरे-धीरे रिश्ता बेजान जाता है।
3. संभावनाओं का डर
किसी और सफल रिश्ते से बाहर आने के बाद व्यक्ति को हरदम यह डर लगा रहता है कि कहीं नहीं रिश्ता भी ठीक वैसा ही नहीं और आगे जाकर यह भी सफल नहीं हो पाएगा। ऐसे में भी रिश्ते में खुद को पूरी तरह से इंवॉल्व नहीं कर पाते और हर स्थिति में बड़ा ही होने का डर लगा रहता है। यह उनके रिश्ते में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और एक्साइटमेंट खत्म कर देता है।
4. पुराने रिश्ते की आदतें
पुराने रिश्ते में बनी आदतें और अंदाज नए रिश्ते को बुरी तरीके से प्रभावित कर सकती है जैसे अगर पुराने रिश्ते में बार-बार बहस होती थी तो व्यक्ति नए रिश्ते में भी छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लग जाता है। इस रिश्ते का पैटर्न में साथी के साथ जुड़ने में मुश्किलें पैदा कर सकता है और नए रिश्ते खुशियों से डर लगने लगता है।
5. अतीत का मुकाबला करना
बहुत से लोग नए रिश्ते में अपने पुराने पार्टनर की तलाश करने लग जाते हैं। वे अपने नए साथी को पुराने साथी की तुलना करते हैं। नए रिश्ते में भी पुरानी साथी की आदतें स्वभाव और अन्य गुण तलाश में की कोशिश करते हैं जिससे वह नए पार्टनर को ठीक से समझ नहीं पाते और वह रिश्ता असफल रह जाता है।