Relationship Issue: क्या रिलेशनशिप में आने के बाद बॉयफ्रेंड होना परेशान कर रहा हैं ?

अक्सर जब लाइफ में कोई नहीं होता जिसके साथ रोमांटिक समय बिताया जाएं तो खलता हैं लेकिन जब लाइफ में कपल रीलैशन्शिप में आते हैं तो उन्हें बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड होना तनाव देता हैं, ऐसे में इसके कारण समझना और कैसे लाइफ को बैलन्स किया जाएं इसे समझना होगा।

author-image
Nainsee Bansal
New Update
Relationship

file image

आज के समय में रिलेशनशिप में आना स्टैटस symbol बन गया हैं लेकिन वहीं रिलेशनशिप होना परेशान कर सकता हैं। रिलेशनशिप में आना जितना अच्छा लगता हैं लेकिन समय के साथ बॉयफ्रेंड होना या गर्लफ्रेंड होना परेशान कर सकता हैं। किसी को रिलेशनशिप को बताना और उसे दूसरों से सांझा करना परेशान करता हैं। आज के समय में जहां कपल का ऑनलाइन डेटिंग और ऑनलाइन फोटो सांझा करना बहुत ही आकर्षक बन जाता हैं तो कई कपल दबाब में आकर फैसले ले लेते हैं, ऐसे में जब रिलेशनशिप मे रहते हैं तो उससे भावनात्मक जुड़ाव आता हैं और साथ ही किसी बात का इच्छा अनुसार न होना खलता भी हैं, तो ऐसा क्या किया जाएं कि रिलेशनशिप में होना खले नहीं और क्या कारण हैं :

Advertisment

Relationship Issue: क्या रिलेशनशिप में आने के बाद बॉयफ्रेंड होना परेशान कर रहा हैं ?

क्या आपने रिश्ते की शुरुआत सोशल इन्फ्लूअन्स में आकर की थी ?

आज कल कई कपल कूल बनने के लिए या अनलाइन अटेन्शन लेने के लिए भी girlfriend या boyfriend बना लेते हैं फिर जब रिश्ते में जिम्मेदारी या भावनात्मक निर्भरता आती हैं तो उससे भागते हैं ऐसे में इसे समझना आवश्यक हैं कि यह क्यों है और इसका कारण क्या हैं, इसका कारण हैं कि आप रिश्ते के लिए अभी तैयार नहीं थे न ही आप परिपक्व थे किसी को संभालने और समझने के लिए। इसलिए जब रिश्ते की शुरुआत की जाएं तो यह समझना आवश्यक हैं कि क्या आप दोनों इसे संभालने और जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं।

रिश्ते में ups-down होना स्वाभाविक हैं लेकिन उनके चलते स्वयं को दबा हुआ या शोषित महसूस करना ठीक नहीं, अगर आप रिश्ते के लिए तैयार हैं तो यह दबाब आप अपने पार्टनर के साथ सांझा करकर सुलझा सकते हैं। लेकिन जब आप इसके लिए  तैयार नहीं होते तो आप एक दबाब महसूस करते हैं जो अंदर से खाली कर देता हैं और घुटन भी पैदा कर देता हैं। रिश्ते विश्वास की नींव पर बनाएं जाते हैं न कि अपने स्वार्थ और स्टैटस के लिए यह समझना भी बहुत आवश्यक हैं।  

Advertisment

सही रिश्ते की पहचान क्या है ?

रिश्ता कैसा भी हो चाहे ऑनलाइन या आपके आसपास होने वाले निर्भरता या देखभाल बराबर होती हैं। ऐसे में यह समझना की रिश्ता क्यों बनाया गया? इसे समझना आवश्यक हैं क्योंकि रिश्ता विश्वास और सही नियत के साथ ही चलता हैं। रिश्ता प्रेम और विश्वास के भरोसे ही कायम रहता हैं तो इसे बनाने के लिए दोनों तरफ से प्रयास आवश्यक हैं। अगर रिलेशन में एक एक्सेप्ट करता हैं उसे नहीं मिलता तो वह भावनात्मक रूप से शोषित होता हैं जो कि किसी के लिए सही नहीं और एक व्यक्ति के साथ यह करना गलत भी हैं। इसलिए रिश्ते में आने से पहले अपने गोल्स और इक्स्पेक्टेशन क्लीअर करना बहुत जरूरी हैं और अगर पार्टनर नहीं राजी तो उसे जाने देना बेहतर और सही फैसला हैं। 

Girlfriend Boyfriend relationship