Advertisment

Signs Of Ghosting: रिलेशनशिप में घोस्टिंग होने पर नज़र आते हैं ये संकेत

रिलेशनशिप: सामान्य तौर पर कहा जाए तो एक पार्टनर उस रिश्ते में होकर भी नहीं होता। यह शब्द आपने सोशल मीडिया पर अक्सर सुना होगा, खासकर ऑनलाइन डेटिंग में यह बेहद आम है। इन सब का असर सामने वाले व्यक्ति पर बुरी तरह से पड़ता है।

author-image
Ruma Singh
New Update
png 53

( Credit Image: File Image)

Signs Of Ghosting In Relationship: किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए दोनों तरफ से कोशिशें होना बेहद ज़रूरी है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि रिश्ते में केवल एक ही व्यक्ति अपनी कोशिशें कर रहा हो और सामने वाला व्यक्ति बिना कुछ बताएं आपसे दूरी बनाना शुरू कर दें, तो ऐसी स्थिति को घोस्टिंग कहा जाता है। सामान्य तौर पर कहा जाए तो एक पार्टनर उस रिश्ते में होकर भी नहीं होता। यह शब्द आपने सोशल मीडिया पर अक्सर सुना होगा, खासकर ऑनलाइन डेटिंग में यह बेहद आम है। इन सब का असर सामने वाले व्यक्ति पर बुरी तरह से पड़ता है। यहां तक कि सामने वाले व्यक्ति का मेंटल स्थिति बिगड़ जाता है। यदि आप भी रिश्ते में हैं, तो जरूर देखें कि आपका पार्टनर आपके साथ अलग व्यवहार तो नहीं कर रहा। इसे आप इन कुछ लक्षणों के जरिए मालूम कर सकते हैं।

Advertisment

रिलेशनशिप में घोस्टिंग होने पर नज़र आते हैं ये संकेत

1. बातें कम करना 

रिश्ते में दो लोगों का संवाद होना बेहद ज़रूरी है, जो कि रिश्ते को हेल्दी बनाए रखता है, लेकिन रिलेशनशिप में आपके साथ घोस्टिंग हो रहा हो तो ऐसे में आपका पार्टनर बिना वजह के आपसे पहले की तुलना में बातें करना कम कर देगा यानी ना के बराबर करेगा, तो ऐसी स्थिति में समझ जाए कि यह घोस्टिंग का संकेत है।

Advertisment

2. बहाने बनाना 

अगर आपके पार्टनर का आपके साथ व्यवहार कुछ बदला हुआ सा लग रहा है और वजह पूछने पर वह बहाने बनाने लगें, तो यह घोस्टिंग का लक्षण हो सकता है। यदि आपका पार्टनर आपको घोस्ट कर रहा हैं, तो वह कभी भी आपसे खुलकर बात नहीं करेगा। आपकी हर बात से भागने लगेगा, तो ऐसी स्थिति में सामने वाला कोशिश करता है कि आप खुद रिश्ते को खत्म कर दें।

3. फीलिंग को अनदेखा करना

Advertisment

अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता हैं, तो वह आपकी फिलिंग्स की कद्र करेगा, लेकिन जब रिश्ते में घोस्टिंग हो रहा हो तो ऐसे मामले में सामने वाला व्यक्ति आपकी फीलिंग को अनदेखा करेगा। चाहे आपको उसके व्यवहार से दिक्कत ही क्यों ना हो रही हो। उसे आपकी फिक्र नहीं रहेगी कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं।

4. मैसेज का जवाब ना देना 

यदि आपके रिश्ते में मैसेज व मिलने का प्लान सारी चीजें आप ही कर रहे हैं और सामने वाला व्यक्ति उस सारी चीजों को कैंसिल या अवॉयड कर रहा है, तो समझ जाए कि आपका पार्टनर आपके साथ घोस्ट कर रहा है, इसलिए वह दूरी बनाने की कोशिश कर रहा है और ऐसी स्थिति में वह आपके साथ ऐसा ही व्यवहार करेगा।

Advertisment

5. कॉमन फ्रेंड से दूरी

अगर आप दोनों का कोई कॉमन फ्रेंड या परिचित हैं। यानी जिससे आप उसके बारे में जानने की कोशिश कर सकते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका पार्टनर आप दोनों के कॉमन फ्रेंड को पहले ही संकेत कर देगा कि आपको किसी तरह की जानकारी न दी जाएं। जिसका साफ अर्थ होता है कि आपका पार्टनर आपके साथ घोस्ट कर रहा है।

रिलेशनशिप relationship Couples Relationship Broken Relationships
Advertisment