शादी में Long Distance का Relationship पर कितना असर पड़ता है?

शादी और बिना शादी के लोंग डिस्टन्स में बहुत फ़र्क़ होता है। शादी में आप एक व्यक्ति के साथ सारी ज़िंदगी बिताने का फ़ैसला करते है वहीं अगर रिलेशन में कोई समस्या आ जाए तो आप कोई और रास्ता शादी के मुक़ाबले जल्दी चुन सकते है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Court marriage.png

(Image credit - wedmegood)

Long distance Relationship Effect In Marriage: शादी एक बहुत ही अच्छा रिश्ता है अगर इसमें रिस्पेक्ट, प्यार, समझ, केयर हो। कई बार कुछ ऐसे हालात हो जाते है जिस कारण दोनों पार्ट्नर को दूर-दूर रहना पड़ता है।इसे हम Long Distance Relationship भी कहते है। शादी और बिना शादी के लोंग डिस्टन्स में बहुत फ़र्क़ होता है।शादी में आप एक व्यक्ति के साथ सारी ज़िंदगी बिताने का फ़ैसला करते है कई बार रिश्ता टाक्सिक भी हो तोभी छोड़ना मुश्किल हो जाता है।वहीं अगर रिलेशन में कोई समस्या आ जाए तो आप कोई और रास्ता शादी के मुक़ाबले जल्दी चुन सकते है।

शादी में Long distance का Relationship पर कितना असर पड़ता है?

1.सेक्सुअल जरूरतें पूरी नहीं होती है

Advertisment

शादी में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जो सबसे बड़ी समस्या आती है वह यह है कि दोनों पार्टनर्स की सेक्सुअल लाइफ और प्रभाव पड़ता है जिस कारण सेक्सुअल जरूरतें  पूरी नहीं होती है। इससे कई बार रिश्ता में प्रॉब्लम्स भी आने लगती है क्योंकि हेल्थी सेक्स लाइफ रिलेशनशिप को और अच्छा बनाती है जो यहां पर मिस हो जाता है। इसके लिए पार्टनर्स सेक्सटिंग कर सकते है।

2.भावनात्मक सहारा नहीं मिलता

लॉन्ग डिस्टेंस  रिलेशन में  जो भावनात्मक सहारा पार्टनर्स को एक दूसरे से चाहिए होता वो नहीं मिल पाता है। एक तो दूर होने के कारण इमोशनल कनेक्शन नहीं बनता है। दूसरा ओपन  बातचीत नहीं होती है। इसके लिए आप रोमांटिक सोंग्स या फिर कुछ ऐसे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।

3.खास दिन साथ में नहीं मना पाते

इसके साथ एक बहुत बड़ा  असर जो लॉन्ग डिस्टेंस से पड़ता है कि पार्टनर्स एक साथ अपने खास दिन जैसे बर्थडे, एनिवर्सरी या फिर कोई फैमिली फंक्शन आप दोनों साथ में नहीं मना पाते है। इसके साथ ऐसी कई त्योहार होते जो बिना साथ के निकल जाते है। इसके लिए आप कार्ड्स, केक या फिर गिफ्ट भेज सकते हो।

4.फैमिली प्लानिंग में बहुत देरी हो जाती है

Advertisment

कई बार कपल लाइफ में बच्चे की जरूरत महसूस तब वो साथ ना होने के कारण इसमें देरी आ जाती है जो कई बार डिप्रेशन और तनाव का कारण बन सकता है। इसके लिए आप एक दूसरे के साथ प्लानिंग करें। इससे हेल्प मिल सकती है।

5.एक दूसरे के बारे में नहीं जान पाते

रिलेशन में फिजिकल दूरी के कारण कई बार पार्टनर्स को एक दूसरे के बारे में पता नहीं चलता है जैसे एक दूसरे को क्या पसंद है। दोनों का व्यवहार कैसा है। इसके लिए पार्टनर्स गैस गेम्स प्लान कर सकते है। ऐसे आप एक दूसरे के बारे में पता कर सकते है।

टेक्नोलॉजी ने इस गैप को काफी हद तक कम करने में मदद की है जैसे कपल वीडियो कॉल कर सकता है साथ में कोई भी इसके द्वारा एक्टिविटी कर सकता है लेकिन समय न दे पाने कारण, दोनों के वर्क पैटर्न अलग होने के कारण ये गैप आ सकता है। इसके लिए कपल रेगुलर बेसिस पर बात करें एक वो बातचीत का गैप दोनों में ना आने दे।