Advertisment

Relationship Tips: ये संकेत बताते है की आपका पार्टनर है इनसिक्योर

रिश्ते में सब कुछ अच्छा होने के बावजूद कभी–कभी कपल्स के बीच कुछ मामलों में इंसिक्योरिटी बढ़ने लगती है। कुछ आदतें बताती है की अपका पार्टनर भी इनसिक्योर है आइए जानें अन बातों को।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
signs of insecure partner

Image Credit- Freepik

These Signs Show That Your Partner Is Insecure: पार्टनर के साथ मजबूत रिश्ता और लाइफ में तालमेल एक सबसे खूबसूरत और प्यारा एहसास हो सकता है। रिश्ते में सब कुछ अच्छा होने के बावजूद कभी.कभी कपल्स के बीच कुछ मामलों में इंसिक्योरिटी बढ़ने लगती है। हालांकि इंसिक्योर होना हमेशा गलत नहीं होता है, लेकिन बहुत ज्यादा सुरक्षा की भावना रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकती है। बात बात पर माफी और खुद पर शंकाओं के साथ जिन लोगों के पास कॉन्फिडेंस और प्यार नहीं है वे ज़िंदगी भर असुरक्षा की भावना के साथ संघर्ष करते रहते हैं। ऐसे लोगों का व्यवहार उनके आसपास के लोगों के लिए कई बार झेलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में होना न केवल आप दोनों के बीच के बंधन को खराब करेगा बल्कि मेंटली रूप से भी आपको थका भी देगा। अगर आपके पार्टनर के स्वभाव में भी ये आदतें शामिल है, तो आपको इन बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

Advertisment

ये संकेत बताते है की आपका पार्टनर है इनसिक्योर

खुद के बारे में सोचना

आपके साथी में अहंकारीता (Arrogance) का आलोचनात्मक पक्ष (Critical Side) हो सकता है। अपने आप को नापसंद करते हों, लेकिन फिर भी अपने बारे में ज्यादा बातचीत करना पसंद करते हैं। उनके बीच बातचीत में, उन्हें हमेशा यह महसूस होता है कि उनका जीवन कितना कठिन है। वे अकेले अपने बारे में सोचने और बात करने की इंस्पिरेशन लेते हैं। यदि आपका साथी भी ऐसा करता है, तो आपको सावधान होना चाहिए।

Advertisment

नेगेटिव बातें करना

जब एक व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ नेगेटिव बातें करता है या उनके साथ नेगेटिव व्यवहार करता है, तो यह उन रिश्तों के लिए हानिकारक हो सकता है जिनमें वह शामिल है।

 जलन की भावना

Advertisment

इन्सेक्योर लोगों की एक जरूरी बात यह है कि वे बहुत आसानी से दूसरों से जलने लगते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका साथी कितना कहता रहे कि वो उनसे प्यार करता हैं। इन्सेक्योर लोग हमेशा जलन (Jealousy) करने का कारण तलाशते रहेंगे। इन स्थितियों के बढ़ने पर आपके रिश्ते में धोखे की आशंका भी बढ़ सकती है।

रूठ जाना

यह आम बात है कि कई बार लड़कियां रिश्ते में होते हुए अपने साथी के साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करके उनसे बात करना बंद कर देती हैं। यह ट्रिक कभी-कभी काम कर सकती है, लेकिन इसे आदत में बना लेना रिश्ते को खतरे में डाल सकता है। इसलिए, संवेदनशीलता (Sensitivity) से संभलें।

Advertisment

सम्मान न देना

किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने का रहस्य प्यार और सम्मान का होता है। जब आप अपने रिश्ते में एक दूसरे का सम्मान करते हैं, तो रिश्ते में खुशहाली बनी रहती है। यह उत्कृष्टता और सहयोग के लिए एक जरूरी अंग होता है।

दूसरो से बातें साझा करना

Advertisment

जब हम अपने साथी के साथ हर बात को साझा करते हैं, तो यह हमारे रिश्ते को मजबूती और सपोर्ट देता है। एक साथी के साथ गहरा और समझौतेबाज रिश्ता बनाने के लिए, हमें अपनी फीलिंग्स और विचारों को साझा करना जरूरी होता है। हालांकि, कुछ पल ऐसे होते हैं जिन्हें हम कभी साझा नहीं कर पाते, अपने पार्टनर से और उन्हें दूसरो के साथ साझा करते हैं। रिश्ते की एक सीमा होती है, और कभी किसी तीसरे को बीच में नही लाना चाहिए।

कभी अकेला न छोड़ना 

जब हमारा साथी हमेशा हमारे साथ होता है, और उन्हें हमेशा हमारे साथ रहने की चाह होती है, तो यह इनसिक्योरिटी (Insecurity) के संकेत हो सकते हैं। उन्हें कभी-कभी हमारे अकेलेपन की चिंता हो सकती है, जिससे वे चाहते हैं कि हमें किसी और से मिलने या जुड़ने का अनुभव हो, लेकिन हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ते हैं। ऐसी स्थिति में, हमें उन्हें यह महसूस कराने की जरूरत होती है कि हमारे लाइफ में उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता और वे हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

Advertisment

 

Insecurity Jealousy Signs Show That Your Partner Is Insecure Arrogance
Advertisment