Advertisment

Mother In Law Expectations: हर महिला अपनी सास से रखती है ये उम्मीदें

रिलेशनशिप: शादी शुदा महिला अपने पति की माँ यानी की अपनी सास से कुछ एक्सपेक्टेशन रखती है। जिससे वह घर में अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सके। वह अपनी सास से कुछ सपोर्ट और गाइडेंस चाहती है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
mother-in-law (AmarUjala, scoophoop.com)

This Is What Every Woman Expects From Her Mother In Law (AmarUjala, scoophoop.com)

Mother In Law Expectations: शादी के बाद महिलाओं को अक्सर तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शादी करके अपना घर परिवार छोडकर शासुराल में आकर रहना और सबकी देखभाल करना उनके लिए बहुत जरूरी हो जाता है। अपने घर से अलग आकर किसी दूसरे के घर में अब कुछ अलग होता है ऐसे में हर महिला चाहती है कि उसे उस नए घर में पहचान मिले, प्यार मिले, परिवार वालों का अपनापन और साथ मिले, उसे भी घर के सदस्यों के तरह ट्रीट किया जाए ताकि वह बेहतर तरीके से उस घर में रह सके और सेटल हो सके। लेकिन इन सबके बीच हर शादी शुदा महिला अपने पति की माँ यानी की अपनी सास से कुछ एक्सपेक्टेशन रखती है। जिससे वह घर में अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सके। वह अपनी सास से कुछ सपोर्ट गाइडेंस और यह चाहती है कि वे उसे अपनी बेटी की तरह माने और प्यार देकर अपनी फैमिली का हिस्सा समझें। घर में सास-बहू का रिश्ता जितना मजबूत होता है परिवार उतना ही ज्यादा ख़ुशी रहता है।

Advertisment

जानिए हर महिला अपनी सास से क्या उम्मीद रखती है

1. रिस्पेक्ट और एक्सेप्टेंस

कई महिलाएं उम्मीद करती हैं कि उनकी सास उनका एक व्यक्ति के रूप में सम्मान करें और उन्हें परिवार के एक मूल्यवान हिस्से के रूप में स्वीकार करें। वे आपसी समझ और समर्थन पर आधारित रिश्ता चाहते हैं।

Advertisment

2. सीमाएँ और स्वतंत्रता

ज्यादातर महिलाऐं ऐसी सास की सराहना करती हैं जो उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं और उनकी रिस्पेक्ट करती हैं। उन्हें अपने निर्णय स्वयं लेने देती हैं। महिलाऐं एक ऐसा रिलेशनशिप चाहती हैं जो म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग और सपोर्ट पर आधारित हो। यह इंपॉर्टेंट है कि उन्हें फैमिली में पूरी रिस्पेक्ट मिले और हर बात में उनकी बुराई न ढूंढी जाए।

3. गाइडेंस और सपोर्ट

Advertisment

कुछ महिलाएं अपनी सास के सपोर्ट और गाइडेंस को एप्रिशिएट करती हैं, खासकर जब मैरिड लाइफ, पारिवारिक गतिशीलता और कल्चरल ट्रेडिशंस को आगे बढ़ाने की बात आती है। वे इस चैलेंजिंग टाइम में एडवाइस या फिर हेल्प मांग सकती हैं।

4. समावेश और भागीदारी

महिलाओं को एक ऐसी सास की चाहत होती है जो उन्हें पारिवारिक गतिविधियों और इवेंट्स में शामिल करे, जिससे वे स्वयं को उस फैमिली का एक स्वागत योग्य हिस्सा महसूस कर सकें। वे इसमें इंवॉल्व होने और एक इंपॉर्टेंट मेंबर माने जाने की सराहना करती हैं।

Advertisment

5. इक्वैलिटी और निष्पक्षता

महिलाएं एक ऐसी सास की चाहत रखती हैं जो उन्हें और उनके पार्टनर को ईक्वली ट्रीट करे। वे डिसीजन मेकिंग, फैमिली रिस्पॉन्सिबिलिटीज और फैमिली में व्यवहार जैसे मामलों में निष्पक्षता की उम्मीद करती हैं।

6. ओपन कम्यूनिकेशन

Advertisment

महिलाएं अपनी सास के साथ खुलकर और ईमानदारी से बातचीत करना पसंद करती हैं। उन्हें एक ऐसे रिलेशन की उम्मीद होती है जहां वे निसंकोच अपने विचारों, चिंताओं और विचारों को व्यक्त कर सकें।

7. सकारात्मक पारिवारिक गतिशीलता

महिलाओं को अक्सर एक सौहार्दपूर्ण पारिवारिक माहौल की इच्छा होती है जहां झगड़े शांति से हल हो जाएं और हर कोई एक-दूसरे को काइंडनेस और रिस्पेक्ट से ट्रीट करे। वे एक ऐसी सास की आशा करती हैं जो फैमिली में हेल्दी रिलेशनशिप को बढ़ावा दे।

mother in law सास बहू Expectations उम्मीद
Advertisment