Relationship Tips: रिलेशनशिप में दो व्यक्ति आपस में वक्त बिताए ये काफी जरुरी है। इससे आप एक दूसरे को अधिक समझ सकते है, एक दूसरे के और नज़दीक आ सकते है और इससे आपका रिश्ता भी गहरा और मजबूत होगा। लेकिन रिलेशनशिप में रह कर खुद के साथ पर्सनल वक्त बिताना भी उतना ही जरुरी है। खुद के साथ बिताया हुआ 'मी टाइम' कई बार एक कपल में हुए झगड़ों को रोकता है और आपको खुद को समझने में भी मदद करता है। सवाल है कि कैसे एक व्यक्ति रिलेशनशिप में होकर खुद के पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को साथ में मैनेज करें? तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके लव और लाइफ को साथ में बैलेंस करने में मदद करेगी।
इन तरीकों से करें लव और लाइफ को एक साथ बैलेंस
1. अपने वक्त को अहमियत दें
आपको अपना समय सही तरीके से मैनेज करना होगा जिससे आप खुद के साथ पर्सनल टाइम बिता सके साथ ही अपना काम भी मैनेज करें, अपने पार्टनर और दोस्तों को समय दे सके यदि आपकी कोई हॉबी है तो उसे भी फॉलो कर सकें। अगर आप अपना वक्त कुछ ऐसे मैनेज कर लेंगे तो अपने लाइफ के हर कीमती चीजों और लोगों को साथ लेकर चल सकेंगे।
2. कम्युनिकेशन है जरूरी
अंग्रेजी का ये कहावत असल में लव और लाइफ को बैलेंस करने के लिए जरुरी है। कोई भी रिलेशनशिप में आपको अपने पार्टनर से इस बारें में जरूर बात करना होगा की आप उन्हें अपना कितना वक्त दे सकते हैं। अगर आप लोगों ने इसपर कोई संवाद नहीं किया हो तो आपका पार्टनर आपसे काफी ज्यादा वक्त की अपेक्षा करेगा और अगर आप उसे उतना वक्त ना दे पाएं तो आप दोनों के रिश्तें में इससे अड़चन पैदा होगा इसलिए इस बारे में जरूर बात करें।
3. खुद के लिए वक्त निकालें
अक्सर हम खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाते क्योंकि हमारे कंधो पर काफी जिम्मेदारियां होती है। लेकिन खुद को वक्त देना भी उतना ही जरुरी है। आपको खुद के हॉबी, सेल्फ केयर और सेल्फ लव के लिए वक्त जरूर निकालना चाहिए। इससे आपको अपने रोज मर्रा के भाग दौड भरी जिंदगी से थोड़ा ब्रेक भी मिलेगा और आप बर्नआउट भी महसूस नहीं करेंगे।
4. खुद की एक बाउंड्री सेट करें
अपने लाइफ में अपने हिसाब से एक बाउंड्री सेट करना काफी जरुरी है। आप खुद के समय की अहमियत समझे और एक समय निश्चित करें की कितना वक्त आपको अपने लिए निकालना है और कितना वक्त आपको अपने पार्टनर को देना है।
5. खुद के पर्सनल ग्रोथ पर दें ध्यान
अगर आप किसी रिलेशनशिप में है तो उस रिलेशनशिप के साथ आपको पर्सनली ग्रो होना भी उतना ही जरुरी है। आप दोनों को अपने हॉबी, अपनी ग्रोथ पर भी पर्सनल लेवल पर ध्यान देना होगा ताकि आप दोनों इंडिपेंडेंट महसूस कर सके। इससे आप खुद भी ग्रो करेंगे और आपका रिश्ता भी आगे ग्रो करेगा।