Advertisment

Deep Connections के लिए रिश्ते में ये बातें ध्यान रखें

संबंधों में Deep connections का मतलब होता है एक ऐसा भावनात्मक और मानसिक रिश्ता जो दो लोगों के बीच बहुत अधिक समझ, प्रेम और सम्मान से मिलकर बनता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
In relationship man needs to focus on these aspects

(File Image)

Tips For Deep Connection In Relationship: रिश्ता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिससे हमारा सुख-दुख जुड़ा होता है। रिश्ते को गहराई से संजोना ही एक अच्छे पार्टनर की खूबी होती है। संबंधों में Deep connections का मतलब होता है एक ऐसा भावनात्मक और मानसिक रिश्ता जो दो लोगों के बीच बहुत अधिक समझ, प्रेम और सम्मान से मिलकर बनता है। आज की दौड़ती भागती दुनिया में लोग इतने खो गए हैं कि वह ना खुद पर ध्यान दे पाते हैं ना ही रिश्ते पर। ऐसे में रिश्ता प्रभावित होने के साथ कमजोर भी होता है। गहरा संबंध केवल जीवनसाथी या पार्टनर के साथ ही नहीं होता बल्कि दोस्त परिवार और अन्य लोगों के साथ भी हो सकता है। तो आईए जानते हैं रिश्ते में गहरे जुड़ाव को बनाए रखने के लिए किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।

Advertisment

Deep connections के लिए रिश्ते में ये 5 बातों का ध्यान रखें

1. सक्रिय होकर सुनना सीखें 

रिश्ते में जब व्यक्ति एक दूसरे के बातों को अच्छे से समझता है और सुनता है तो वह रिश्ता और भी गहरा होता है। सुना एक कला है और यह किसी भी गहरे रिश्ते की नीव होती है। अपने पार्टनर के बाद सुनने के साथ उनकी भावनाओं और विचारों को भी पूरी तरीके से समझना जरूरी होता है जिसकी वजह से रिश्ते में गहरा जुड़ाव महसूस होता है। जब कभी आप अपने पार्टनर से बात कर रहे हो तो पूरा फोकस उनकी तरफ होना चाहिए। आई कॉन्टेक्ट के साथ बातों को समझें और बोले। बातचीत के दौरान केवल अपनी बातें ही नहीं बल्कि उनकी दृष्टिकोण को भी समझने की कोशिश करें।

Advertisment

2. लॉयल्टी और ट्रांसपेरेंसी लिए

रिश्ते में लॉयल्टी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है जिसकी वजह से रिश्ता लॉन्ग टर्म तक चल पाता है अगर आपका पार्टनर लॉयल नहीं है तो वह रिश्ता आपके लिए ठीक नहीं होता। रिलेशन में दोनों पार्टनर को एक दूसरे से खुलकर अपनी भावनाएं और इच्छाएं शेयर करना चाहिए जिससे संबंध मजबूत होता है। अपनी भावनाओं और चिताओं को दबाने की बजाय उसे क्लियर रूप से सामने रखें। इसके कारण रिश्ते में गलतफहमी नहीं होती। चाहे सिचुएशन कोई भी हो हमेशा सच्चाई को स्वीकारना सीखे और पार्टनर के प्रति ईमानदार रहे।

3. इमोशनल सपोर्ट 

Advertisment

किसी भी रिलेशन में इमोशनल सपोर्ट होना बेहद जरूरी होता है। एक दूसरे के अच्छे और बुरे वक्त में साथ रहना और एक दूसरे को भावनात्मक समर्थन देना संबंध को गहराई देता है। जब आपका पार्टनर मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान होता है तो उसके साथ हमेशा उपस्थित रहे और उनके परेशानियों को सुने और उसे हल करने की कोशिश करें। जीवन की चुनौतियों में अपने पार्टनर को पॉजिटिवली हैंडल करें ताकि वह खुद को अकेला महसूस ना करें।

4. समय बताएं 

रिश्ते में एक दूसरे को समय देना आवश्यक होता है जब तक आप एक दूसरे को समय नहीं देंगे तब तक रिश्ते को संभालना और उसे समझना मुश्किल हो जाता है। गहरे जुड़ाव के लिए समय बताएं समय बिताने का मतलब सिर्फ एक साथ ही नहीं होना, बल्कि इसे सार्थक और मेमोरेबल बनाना चाहिए। जब आप एक–दूसरे के साथ हो, तो फोन और अन्य चीज़ों से दूर रहे ताकि आपका पूरा ध्यान आपके पार्टनर पर केंद्रित रहे।

Advertisment

5. सीमाओं का सम्मान

सभी रिश्ते में सीमाएं होना जरूरी होता है क्योंकि अगर रिश्ते में सीमाएं नहीं होंगे तो पार्टनर को पर्सनल स्पेस नहीं मिल पाएगा जिसकी वजह से बहुत सारे रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स आ सकते हैं। हर व्यक्ति के पास अपनी पर्सनल स्पेस होना जरूरी होता है। यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के भावनात्मक और शारीरिक सीमाओं की रिस्पेक्ट करें। रिश्ते में भले ही आप एक दूसरे के करीब हूं लेकिन एक दूसरे को पर्सनल टाइम और स्पेस देना जरूरीहै।

relationship Emotional Connection Strong connection
Advertisment