What Is The Base Of Trust In Relationship: जब एक रिलेशनशिप की शुरुआत होती है तो हमेशा जरूरी नहीं कि उसमें आपके पार्टनर का ट्रस्ट आपके ऊपर तुरंत बन जाए। कई बार रिश्ते में एक दूसरे के ऊपर ट्रस्ट करने में काफी समय लगता है। कई बार लोगों के पास रिलेशनशिप में ऐसी घटनाएं होती हैं जो कि उन्हें कहीं ना कहीं किसी पर भरोसा करने से रोकती हैं। आइये जानते हैं रिश्ते में भरोसा कायम करने के लिए क्या जरूरी है?
एक खूबसूरत रिश्ते की नींव ही बनता है भरोसा का कारण
जब किसी रिश्ते की शुरुआत होती है तो यदि शुरुआत में ही आप पार्टनर से कुछ ऐसी गलती हो जिससे कि शुरू में ही भरोसे की नींव डगमगा जाए तो रिश्ते में दोबारा से भरोसा कायम करना बहुत मुश्किल होता है। किसी भी रिश्ते में भरोसा कायम करने के लिए कुछ कदम उठाने जरूरी हैं लिए उन्हें जानते हैं।
बातें रखें क्लियर
रिश्ते की नींव को मजबूत रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी से भरोसा बढ़ता है। इसके लिए अपने पार्टनर और अपने बीच एक क्लियर कम्युनिकेशन रखना बहुत जरूरी होता है। जिससे कि भरोसा बढ़ता है और रिश्ते में मजबूती आती है।
रिश्ते में किसी तीसरे को ना आने दें
अक्सर देखा जाता है कि लोगों में किसी तीसरे की इंवॉल्वमेंट से काफी ज्यादा लड़ाई झगड़ा होने शुरू हो जाते हैं और यह लड़ाई झगड़ा कहीं ना कहीं पार्टनर पर भरोसा न होने के कारण भी होते हैं। अपने रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति को इंवॉल्व करना सही नहीं होता।
किसी तीसरे की एडवाइस हमेशा सही नहीं होती
अक्सर से रिश्ते में लड़ाई झगड़े होते हैं या फिर कोई बात होती है तो लोग अपने किसी दोस्त से यह बातें शेयर करते हैं पर अक्सर एक रिलेशनशिप में कुछ प्राइवेट बातों को अपने दोस्तों से शेयर करना रिलेशन में भरोसे की नींव को कमजोर करता है।
अपने पार्टनर को समय दें
यदि आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपके ऊपर पूरे तरीके से भरोसा करने लगे तो उन्हें समय दें। किसी के ऊपर भरोसा करने में बहुत समय लगता है। खासकर जब पुराने रिलेशनशिप में कहीं ना कहीं भरोसा टूटा हो।