New Update
Long Distance: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फेस से गुजरना किसी भी पार्टनर या दो कपल्स के लिए कभी भी आसान नहीं होता है । लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रिश्ते की ऐसी परीक्षा लेता है कि अगर आपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चला लिया तो फिर आपका रिश्ता तोड़े न टूटेगा। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दो लोग एक दूसरे से मिल नही पाते हैं, बुरे वक्त पर एक दूसरे का साथ नही दे पाते हैं और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कारण ट्रस्ट इश्यूज होने लगता है क्योंकि आपका पार्टनर आपके साथ नही होता तो एक प्वाइंट पर ऐसा भी लगता है कि हमारे पार्टनर को कोई और मिल गया या मिल गई है। दूरियों के कारण रिलेशनशिप में बहुत सारी परेशानियां और मुश्किलें आने लगती हैं ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर पर ट्रस्ट करें। तो आइए जानते है कुछ टिप्स जिससे आप लॉन्गडिस्टेंस रिलेशनशिप को अच्छे से निभा पाएंगे।
लॉन्ग डिस्टेंस (Long Distance) रिलेशनशिप के लिए टिप्स
1. कम्युनिकेट करें
एक लॉन्ग डिस्टेंसरिलेशनशिप में सबसे इंपोर्टेंट यह है कि दोनो ही पार्टनर टाइम टू टाइम कम्युनिकेट करें ताकि दोनो के बीच कम्युनिकेशन गैप ना आने लगे। कम्युनिकेशन गैप आने के कारण आपकी लड़ाइयां, अनबन और बहुत सी गलतफमियां पैदा हो सकती हैं। दोनों पार्टनर काम में कितने भी व्यस्त हों लेकिन दिन या रात को एक बार उन्हें समय निकाल कर कम्युनिकेट जरूर करना चाहिए ताकि उनके पार्टनर को भी लगे कि आप दूर हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे की परवाह कर रहे हैं।
2. न अपने पार्टनर का ट्रस्ट ब्रेक करे न अपना ट्रस्ट टूटने दे
ट्रस्ट किसी भी रिलेशनशिप में एक अहम भूमिका निभाता है। दुनिया के हर खूबसूरत रिश्ते भरोसे पर ही टिके होते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में तो ट्रस्ट सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है क्योंकि वो रिश्ता पूरा का पूरा ट्रस्ट पर ही टिका हुआ होता है ऐसे में आपको अपने पार्टनर के एब्सेंस में कोई भी ऐसा गलत काम नही करना चहिए जिससे उनका आप पर से और आपके प्यार पर से भरोसा टूट जाए और आपको खुद भी अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा करना चहिए।
3. पार्टनर की बातें इग्नोर ना करें
कई बार ऐसा होता है कि जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस में होते हैं वो अपने पार्टनर की बातें इग्नोर करना शुरू कर देते हैं क्योंकि उनके पार्टनर उनके साथ मौजूद नहीं होते हैं लेकिन ऐसा कभी भी नहीं करना चहिए क्योंकि आप दोनो एक दूसरे से दूर हैं ऐसे में आप एक दूसरे के बुरे और अच्छे समय में एक दूसरे का साथ नही दे सकते तो आपका पार्टनर हमेशा चाहेगा यह चाहेगी कि आप उनकी बातों पर ध्यान दें और उनकी बातों को कंसीडर करें।
4. अपने पार्टनर को सारी बाते बताएं
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में यह भी बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ सारी बातें शेयर करें ताकि आपका रिश्ता मजबूत बना रहे। हर छोटी से छोटी बात शेयर करें उनसे कि आपका दिन कैसा था, आपकी लाइफ में क्या चल रहा है सभी बातें अपने पार्टनर से शेयर करें और भूल कर भी कभी भी अपने पार्टनर से कोई छोटी से छोटी बात भी ना छुपायें यह आप दोनो के रिलेशनशिप में गलतफहमी पैदा कर सकती हैं।