Relationship: ऐसा सिचूऐशन जहाँ आप दोस्त है लेकिन आप उनके लिए एक पार्टनर की तरह सब कुछ करते है। इस तरह का रिश्ता सिचूऐशनशिप है जहा आपको पता नहीं होता की आप दोस्त है या पार्टनर्स। लेकिन अगर आपको सिचूऐशनशिप को रिलेशनशिप मे बदलना है तो इन कुछ बातों का ध्यान रखे।
जाने कैसे सिचूऐशनशिप को रीलैशनशिप मे बदले
1. Communication
बातचीत किसी भी रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए काफी जरूरी होता है। अगर आप ऐसे सिचूऐशन मे है जहाँ आपको नहीं पता है की आप रिलेशनशिप मे है या दोस्त है तो आप सिचूऐशनशिप मे है और ऐसे रिश्ते को रिलेशनशिप मे बदलने के लिए आपको अपने पार्टनर से बातचीत करनी होगी। आप अपने पार्टनर से खुल के बात करे और अपनी बातों को शेयर करे।
2. Introduce Your Partner
अगर आप सिचूऐशनशिप मे है तो अक्सर आपके दोस्त या परिवार वाले उस इंसान को अच्छे से नहीं जानते है क्योंकि आपने कभी उस इंसान के बारे मे अपने दोस्तों या परिवार के सामने बात नहीं की है। अगर आप इसको रीलैशन्शिप मे बदलना चाहते है तो आप उनको अपने दोस्तों से मिलाए और परिवार के साथ भी बातचित करवाए।
3. Replace Casual Activities
ऐसे चीजे जो आप सिचूऐशनशिप मे करते थे उसे ना कर के आप वो कीजिए जो एक कपल करते है। आप एक दूसरे के साथ वक्त बिताए और एक दूसरे से बाते करे और एक दूसरे को समझने की कोशिस करे। एक दूसरे को छोटी छोटी खुसियाँ देते रहे।
4. Communicate In Person Instead Of Text
आप सिर्फ मैसेज मे बात न करे क्योंकि वहाँ कभी ईमोशन का पता नहीं चलता है। आप ज्यादातर एकदसूरे से मुलाकात करे और मिलके ही बात करे। एक दसूरे के लिए वक्त निकाले और अक्सर मिलते रहे।
5. Know Your Partner
आप अपने पार्टनर को जानने की कोशिस करे। उसे क्या पसंद है या क्या नहीं पसंद है उसके बारे मे जाने। उसकी हॉबिस या उसको फ्री टाइम मे क्या करना पसंद है या क्या खाना पसंद है। आप उसके बारे मे जितना जानेंगे उतना आपका रिश्ता मजबूत रहेगा।