Advertisment

One-Sided Relationship: जानें एक तरफा रिश्ते के ये 5 लक्षण

रिलेशनशिप में दो लोग शामिल होते हैं और अगर आप इसे लंबा चलाना चाहते हैं तो एफर्ट दोनों को ही करने पड़ेंगे लेकिन हर रिश्ते में ऐसा नहीं होता है। आज हम जानेंगे कि एक तरफा रिश्ते के क्या लक्षण हैं और कहीं आप ही तो नहीं है जिसके सहारे यह रिश्ता चल रहा है-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
One-sided relationship

Image Credit: Pinterest

What Are The Signs Of One-sided Relationship: रिलेशनशिप में दो लोग शामिल होते हैं और अगर आप इसे लंबा चलाना चाहते हैं तो एफर्ट दोनों को ही करने पड़ेंगे लेकिन हर रिश्ते में ऐसा नहीं होता है। कई बार रिलेशनशिप सिर्फ एक तरफ से ही चलाया जा रहा होता है लेकिन आपको महसूस नहीं होता है। आपको तब पता चलता है जब आपकी तरफ से एफर्ट कम होने लग जाते हैं और आप समय देना बंद कर देते हैं। ऐसे रिलेशनशिप में आपकी एनर्जी ज्यादा खर्च होती है क्योंकि यह सिर्फ आपके ऊपर ही टिका होता है। जब आपकी तरफ से कुछ नहीं होता है तो आपके रिश्ते में भी कुछ नहीं बचता है तो आज हम जानेंगे कि एक तरफा रिश्ते के क्या लक्षण हैं और कहीं आप ही तो नहीं है जिसके सहारे यह रिश्ता चल रहा है-

Advertisment

 जानें एक तरफा रिश्ते के ये 5 लक्षण 

सिर्फ आप बात करते हैं

रिलेशनशिप में कम्युनिकेशन बहुत जरूरी है। जब कपल एक-दूसरे के साथ बात करते हैं और उनके बीच में कोई भी गलतफहमी दूर हो जाती है। लेकिन जब हर बार एक ही व्यक्ति बात को शुरू करता है तब यह बहुत ज्यादा Exhausting हो जाता है, दूसरा व्यक्ति कभी आपके पास आकर कोई बातचीत नहीं करेगा और ना ही चीजों को डिस्कस करेगा। यह सिर्फ आप ही है जो उनके पास जाते हैं और हर चीज को साथ में प्लान करते हैं। इससे रिलेशनशिप में बैलेंस नहीं आता है।

Advertisment

आपको सुना नहीं जा रहा

सुनना भी रिलेशनशिप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन जब आपका पार्टनर आपको सुनता ही नहीं है तो यह एक रेड फ्लैग है। आप अपनी फीलिंग्स को को शेयर ही नहीं कर पाते हैं। जब आपका पार्टनर आपको समय देता है और आपकी बातें सुनता है तो आपका बहुत सारा स्ट्रेस खत्म हो जाता है। आपको लगता है कि रिश्ते में आपकी भी वैल्यू है। जब पार्टनर हर समय बिजी रहता है, आपको समय नहीं देता है और ना ही आपकी किसी बात पर ध्यान देता है तब रिश्ते में आपकी वैल्यू खत्म होने लग जाती है। यह रिश्ता सिर्फ आपकी तरफ से ही चल रहा होता है। 

आप सुरक्षित महसूस नहीं करते

Advertisment

ऐसे रिलेशनशिप में आप कभी भी खुशहाल नहीं हो सकते जिसमें इनसिक्योरिटी होती हैं। एक तरफा रिलेशनशिप में यह बहुत आम है। आपको हमेशा इनसिक्योरिटी रहती है। आप अपनी तरफ से बहुत ज्यादा कोशिश करते हैं ताकि यह रिश्ता खत्म ना हो लेकिन दूसरे व्यक्ति की तरफ से आपकी कोई वैल्यू नहीं की जाती है। आप हमेशा ही डाउट में रहते हैं कि हमारा रिलेशनशिप किस मोड़ पर खड़ा है। आपको कंफ्यूजन ही रहती है। आपको अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कोई भी क्लेरिटी नहीं आती है और जब आपको अपने सवालों के जवाब नहीं मिलते हैं तो आप भी फ्रस्ट्रेटेड रहने लगते हैं जिससे रिश्ता खत्म हो सकता है।

जिम्मेदारी को सिर्फ आप समझते हैं

रिलेशनशिप का एक रूल यह भी है कि आपको अपने एक्शन के लिए जिम्मेदार रहना पड़ता है और आपको अपने फर्ज भी निभाने पड़ते हैं लेकिन जब रिलेशनशिप एक तरफ से ही चलाया जा रहा है तो दूसरा व्यक्ति इस बात को नहीं समझता है। इस रिश्ते में सिर्फ आप ही है जो अपनी जिम्मेदारियां को समझते हैं और उन्हें पूरा करते हैं। दूसरा व्यक्ति आपको टालता रहता है और झूठ बोलता है। इसके साथ ही वह अपने एक्शंस के लिए भी जिम्मेदारी नहीं लेता है। वह हर चीज का ब्लेम आपके ऊपर ही डाल देता है।

Advertisment

आप ही माफी मांगते हैं

रिलेशनशिप में माफी का होना भी बहुत जरूरी है। इससे पता चलता है कि आप एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं लेकिन इस केस में सिर्फ आप ही माफी मांगते हैं। आप ही हैं जो रिश्ते को बचाना चाहते हैं। दूसरे व्यक्ति की तरफ से कुछ भी नहीं किया जाता है। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप क्या सोचते हैं और आपको कैसा महसूस हो रहा है। अगर उन्होंने आपको हर्ट भी किया है तब भी वह आपके साथ प्यार से पेश नहीं आएंगे या माफी नहीं मांगगे बल्कि आपको ही गलत मानेंगे।

relationship Good Relationship One Sided Relationship One Sided
Advertisment