Advertisment

Separation Anxiety क्या है?

सेपरेशन एंग्जायटी रिलेशनशिप में होने वाला वह डिसऑर्डर है। जहां पर दोनों ही पार्टनर्स में हर प्रकार के सामंजस्य और रिलेशनशिप अच्छा होने के कारण भी कई बार किसी एक पार्टनर को इस एंग्जायटी से गुजरना पड़ता है।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Social anxiety

(Image Credit: File Image)

What is Separation Anxiety: सेपरेशन एंग्जायटी रिलेशनशिप में होने वाला वह डिसऑर्डर है। जहां पर दोनों ही पार्टनर्स में हर प्रकार के सामंजस्य और रिलेशनशिप अच्छा होने के कारण भी कई बार किसी एक पार्टनर को इस एंग्जायटी से गुजरना पड़ता है। सेपरेशन एंग्जायटी में अक्सर कोई एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर के दूर जाने या फिर उनके नजदीक न रहने के कारण ओवरथिंकिंग होने लग जाती है। जो की बहुत हद तक बढ़ जाती है। आईए जानते हैं सेपरेशन एंग्जायटी के क्या-क्या लक्षण होते हैं?

Advertisment

Separation Anxiety क्या है?

रिलेशनशिप टूटने का डर 

सेपरेशन एंग्जायटी में अक्सर ऐसा होता है कि किसी एक पार्टनर को रिलेशनशिप की टूट जाने का बहुत अधिक दर होने लग जाता है। उन्हें डर रहता है कि सामने वाला पार्टनर उनको किसी कारण से छोड़कर के चला जाएगा। यह डिसऑर्डर इतना अधिक बढ़ जाता है कि कई बार पैनिक अटैक भी आने लग जाते हैं। 

Advertisment

पर्सनल स्पेस न देना 

सेपरेशन एंग्जायटी से ग्रसित पार्टनर अक्सर अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना नहीं चाहते हैं। वह अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस में भी आकर के उनके साथ समय बिताना पसंद करते हैं। यह इंटेंशनल नहीं होता है। यह रिलेशनशिप टूट जाने के डर से बहुत अधिक मानसिक तनाव के कारण होता है।

जलन या पजेसिव होना 

Advertisment

रिलेशनशिप टूट जाने के डर से अक्सर सेपरेशन एंग्जायटी से ग्रसित व्यक्ति को अक्सर अपने पार्टनर के प्रति बहुत अधिक पजेसिवनेस देखने को मिलता है। यदि उनके पार्टनर के आसपास कोई भी आता है या उनके साथ टाइम स्पेंड करता है तो उन्हें बहुत अधिक जलन महसूस होता है। जो कि नॉर्मल नहीं होता।

ट्रस्ट इशू होना

रिलेशनशिप में अक्सर अपने पार्टनर के ऊपर बहुत अधिक शक करना और ट्रस्ट इशू होना बहुत ज्यादा बढ़ने लग जाता है। सेपरेशन एंग्जायटी में यह ट्रस्ट इशू दोगुना होने लग जाते हैं। जिससे कि कई बार डिसऑर्डर के बारे में पता न होने पर रिलेशनशिप में प्रॉब्लम भी आने लग जाती है। 

Advertisment

पार्टनर के हेल्थ और सेफ्टी के बारे में अधिक चिंता

सेपरेशन एंग्जायटी से ग्रसित व्यक्ति को अक्सर अपने पार्टनर की हेल्थ और सेफ्टी को लेकर के बहुत अधिक चिंता होती है। वह अपने पार्टनर को लेकर के बहुत ज्यादा ओवरप्रोटेक्टिव होते हैं और जिससे कि कई बार वह अपने पार्टनर के लाइफ में हावी होना और बहुत दखल करना शुरू कर देते हैं।

anxiety Disorder Anxious Partner Separation
Advertisment