What To Do If You Feel Uncomfortable With Partner: कई बार एक रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ अनकंफर्टेबल फील होता है चाहे वह फिजिकल रिलेशनशिप में हो या फिर कई सारी बातों को शेयर करने में। कई बार अपनी असली पर्सनालिटी अपनी कंफर्टेबल पर्सनालिटी दिखाने में भी पार्टनर के साथ अनकंफर्टेबल फील होता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
पार्टनर के साथ अनकंफर्टेबल फील हो रहा? ये बातें करना है ज़रूरी
किसी भी रिलेशनशिप में जब अपने पार्टनर के साथ किसी भी प्रकार की उलझन या ऐसी सिचुएशन आए। जिसमें कि अपने पार्टनर से आप अपनी बातें खुलकर ना बता पा रहे हो और अनकंफर्टेबल फील हो तो क्या करना चाहिए आईए जानते हैं।
खुलकर करें बात
यदि आपको रिलेशनशिप में किसी भी प्रकार से अनकंफर्टेबल फील होता है तो खुलकर बात करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि ऐसे में रिलेशनशिप में कई सारी बातें छुपाने से यह झगड़ा और बहस का कारण भी बन सकता है और बॉन्ड भी मजबूत नहीं बनता।
हिचकिचाएं नहीं
यदि आपको किसी भी प्रकार से अनकंफर्टेबल फील होता है तो ऐसी बातों को शेयर करने में हिचकिचाएं नहीं रिलेशनशिप में एक दूसरे से कंफर्टेबल होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसे बॉन्ड मजबूत होता है।
शेयरिंग है ज़रूरी
अपने पार्टनर से अपने दिनचर्या शेयर करना बहुत जरूरी होता है। इसके साथ ही हर फलों को लेकर के अपने विचार और सोच के बारे में अपने पार्टनर को बताएं। साथ ही दोनों को रिलेशनशिप में जिन बातों से आपको बहुत अधिक फर्क पड़ता है और जिन बातों का आपको बुरा लगता है और अनकंफर्टेबल फील होता है। उन बातों को शेयर करना भी बहुत जरूरी होता है। इससे रिलेशनशिप की नींद मजबूत होती है।
अपने लिए स्टैंड लें
रिलेशनशिप में अपनी बातें बताने से ही पार्टनर किसी भी प्रकार का स्टेप नहीं लेते हैं ऐसे में अपने लिए स्टैंड लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अपने आपको प्रोटेक्ट करने के लिए आप काफी हैं खुद के लिए स्टैंड लें।