Advertisment

Relationship Tips: पार्टनर के साथ अनकंफर्टेबल फील हो रहा? ये बातें करना है ज़रूरी

कई बार एक रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ अनकंफर्टेबल फील होता है चाहे वह फिजिकल रिलेशनशिप में हो या फिर कई सारी बातों को शेयर करने में। आईए इसके बारे में जानते हैं।

author-image
Anshika Pandey
New Update
In relationship man needs to focus on these aspects

(Image Credit: File Image)

What To Do If You Feel Uncomfortable With Partner: कई बार एक रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ अनकंफर्टेबल फील होता है चाहे वह फिजिकल रिलेशनशिप में हो या फिर कई सारी बातों को शेयर करने में। कई बार अपनी असली पर्सनालिटी अपनी कंफर्टेबल पर्सनालिटी दिखाने में भी पार्टनर के साथ अनकंफर्टेबल फील होता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Advertisment

पार्टनर के साथ अनकंफर्टेबल फील हो रहा? ये बातें करना है ज़रूरी

किसी भी रिलेशनशिप में जब अपने पार्टनर के साथ किसी भी प्रकार की उलझन या ऐसी सिचुएशन आए। जिसमें कि अपने पार्टनर से आप अपनी बातें खुलकर ना बता पा रहे हो और अनकंफर्टेबल फील हो तो क्या करना चाहिए आईए जानते हैं।

खुलकर करें बात

Advertisment

यदि आपको रिलेशनशिप में किसी भी प्रकार से अनकंफर्टेबल फील होता है तो खुलकर बात करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि ऐसे में रिलेशनशिप में कई सारी बातें छुपाने से यह झगड़ा और बहस का कारण भी बन सकता है और बॉन्ड भी मजबूत नहीं बनता।

हिचकिचाएं नहीं 

यदि आपको किसी भी प्रकार से अनकंफर्टेबल फील होता है तो ऐसी बातों को शेयर करने में हिचकिचाएं नहीं रिलेशनशिप में एक दूसरे से कंफर्टेबल होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसे बॉन्ड मजबूत होता है।

Advertisment

शेयरिंग है ज़रूरी

अपने पार्टनर से अपने दिनचर्या शेयर करना बहुत जरूरी होता है। इसके साथ ही हर फलों को लेकर के अपने विचार और सोच के बारे में अपने पार्टनर को बताएं। साथ ही दोनों को रिलेशनशिप में जिन बातों से आपको बहुत अधिक फर्क पड़ता है और जिन बातों का आपको बुरा लगता है और अनकंफर्टेबल फील होता है। उन बातों को शेयर करना भी बहुत जरूरी होता है। इससे रिलेशनशिप की नींद मजबूत होती है।

अपने लिए स्टैंड लें

Advertisment

रिलेशनशिप में अपनी बातें बताने से ही पार्टनर किसी भी प्रकार का स्टेप नहीं लेते हैं ऐसे में अपने लिए स्टैंड लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अपने आपको प्रोटेक्ट करने के लिए आप काफी हैं खुद के लिए स्टैंड लें।

relationship Building Strong Relationships
Advertisment