Advertisment

Relationship में कौन सी समस्याएं चेतवानी का संकेत दे सकती हैं?

कोई भी रिलेशनशिप परफेक्ट नहीं होता। हर रिश्ते में प्यार के साथ लड़ाई झगड़े होना आम बात है। कुछ टकरारें आपके रिश्ते को मजबूत भी बनाती है, लेकिन जब प्यार कम और झगड़े ज़्यादा होने लगे तो संभल जाना चाहिए।

author-image
Ruma Singh
New Update
relationship

(Image Credit-Freepik)

What Issues Might Signal A Warning In Relationship? कोई भी रिलेशनशिप परफेक्ट नहीं होता। हर रिश्ते में प्यार के साथ लड़ाई झगड़े होना आम बात है। कुछ टकरारें आपके रिश्ते को मजबूत भी बनाती है, लेकिन जब प्यार कम और झगड़े ज़्यादा होने लगे तो संभल जाना चाहिए। जब आप प्रभावी ढ़ंग से और सम्मानपूर्वक बहस करना सीख जाते हैं तो, यह आपके लिए एक-दूसरे के बारे में ज़्यादा जानने, उस मुद्दे को समझने का बेहतर तरीका हो सकता है, जो आपके रिश्ते को लंबे अवधि तक बनाए रखें। वहीं कई बार हम ऐसे मुद्दे पर बहस करते जो रिश्तों में चेतवानी का संकेत दे जाते हैं।

Advertisment

कौन सी समस्याएं देती हैं रिश्तों में चेतवानी के संकेत?

1. गलतफहमियां

गलतफहमी के वजह से कई बार रिश्ता शुरु होने से पहले ही बिगड़ जाता है। रिश्ते में गलतफहमी की कोई जगह नहीं होती। यह एक विषाक्त की तरह होता है, जो रिश्ते को खत्म कर देता। जब भी आपके मन में अपने साथी के प्रति कोई गलतफहमी की भावना आएं उसे बढ़ाने के बजाय आपको अपने साथी से बातचीत कर लेनी चाहिए।

Advertisment

2. गलत शब्दों का इस्तेमाल करना

लड़ाई झगड़े के दौरान कई बार हम ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लेते जो सामने वाले व्यक्ति के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा देता है। गुस्से में ध्यान नहीं रहता कि हमें क्या बोलना है और क्या नहीं? आप अपने शब्दों के जरिए किसी का अपमान करते हैं तो यह रिश्ता टूटने का संकेत दे सकता है।

3. एकसाथ समय न बिताना

Advertisment

यह किसी भी रिश्ते के खराब होने का सबसे पहला संकेत होता है। रिश्तों में प्यार, लगाव की भावना बरकार रखने के लिए ज़रुरी है कि एक साथ समय बिताएं। समय बिताने के दौरान ही आप अपने मन की बात को खोलकर रखते हैं, जिससे रिश्ते में गहरेपन की भावना आती हैं।

4. अलग होने का सोचना

आजकल रिश्ते बहुत ज़ल्दी उबाऊ हो जाते हैं, क्योंकि लोग प्यार में रोमांच की तलाश ज़्यादा करने लगे हैं। उबाऊ हो जाने के कारण रिश्तों में कुछ रोचक और नया बचता ही नहीं, जिससे संबंधों में दरार आनी लगती। अगर आप अपना रिश्ता चाहते हैं तो, ज़रुरी है कि आप अपने रिश्तों में उत्साही भावना को बनाए रखें।

Advertisment

5. आए दिन बहस

अगर आप और आपके साथी द्वारा आए दिन हर एक छोटी से छोटी बात पर बहस होने लगे तो इससे कई दिनों तक बातचीत बंद हो सकती हैं। कोशिश करें कि हर दिन के बहस को आप बातों के जरिए सुलझा लें, जिससे रिश्तों में एक दूसरे के प्रति भावना और प्रेम हमेशा बना रहें।

रिश्तों में समस्याएं रिलेशनशिप Relationship Problems Couples Relationship
Advertisment