Advertisment

Relationship Advice: लव लाइफ और दोस्ती को बैलेंस करना क्यों है जरूरी ?

दोस्ती और प्यार दो ऐसे पहलू है जिसके होने से ज़िंदगी खुशहाल बनी रहती है। हमारे लिए दोनो ही रिश्ते बहुत जरूरी है। प्यार और दोस्ती के बीच संतुलन बना के रखना कभी–कभी बहुत कठिन हो जाता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
Why Balancing Your Love Life and Friendships is Essential for a Fulfilling Life:

(Image credit: Pinterest)

Why Balancing Your Love Life and Friendships is Essential for a Fulfilling Life: दोस्ती और प्यार दो ऐसे पहलू है जिसके होने से ज़िंदगी खुशहाल बनी रहती है। यह हमारे जीवन को वक्तिगत और भावनात्मक दोनो ही रूप से प्राभावित करता है। हमारे लिए दोनो ही रिश्ते बहुत जरूरी है। प्यार और दोस्ती के बीच संतुलन बना के रखना कभी–कभी बहुत कठिन हो जाता है। अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते है और उनके साथ रिश्ते को मज़बूत करने में लगे रहते है, पर हमें यह ध्यान रखना चाहिए की दोस्तो को समय देना भी जरूरी है क्योंकि दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमे एक अलग पहचान देता हैं और जीवन के उतार–चढ़ाव में हमेशा हमारे साथ रहते है। तो चलिए जानते हैं लव लाइफ और दोस्ती को बैलेंस करना क्यों जरूरी है।

Advertisment

अपने लव लाइफ और दोस्ती को बैलेंस करने के 5 तरीके

1.पहचान

अक्सर ऐसा होता है की हम अपने रिलेशनशिप में इतने खो जाते है की खुद की पहचान को पीछे छोड़ देते है। हम भूल जाते है की हमारी खुद की भी एक पहचान है और हमारे लाइफ में और भी लोग है जो बहुत जरूरी भूमिका निभाते है। जिस तरह प्यार के साथ समय बिताते और ठीक वैसे ही दोस्तो को भी टाइम देना चाहिए इससे आपकी पहचान बनी रहती है और बंधा मेहसूस नही करते।

Advertisment

2.मैंटल पीस 

हम अपने लाइफ में बहुत सारे तनाव और उतार चढ़ाव से गुजर रहे होते है। जिससे हमारा मेंटल हेल्थ प्राभावित होता है। इस तनाव से मुक्ति होने के लिए अगर आप केवल अपने पार्टनर पर निर्भर होती है तो ये हमारे मानसिक स्वास्थ्य पे निगेटिव प्रभाव डालता है। दोस्तों के साथ समय बिताने से हम अपने विचारो को समझ पाते है और उनसे हमें मेंटल सपोर्ट भी मिलता है।

3.ट्रस्ट और सपोर्ट

Advertisment

किसी भी रिश्ते के लिए ट्रस्ट और सपोर्ट बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। कोई भी रिश्ता ट्रस्ट और सपोर्ट के बिना नहीं चलता। अगर हम दोस्तों के साथ समय बिताते हैं तो उसे हमारे अंदर विश्वास और सपोर्ट आता है। इससे हमें यह पता चलता है कि हम पार्टनर के साथ अपने दोस्तो को भी प्रायोरिटी दे रहे है। यह हमारे रिश्ते को स्वस्थ और खुशहाल बनाता है।

4.खुद के लिए समय

अक्सर ऐसा होता है कि दोस्ती और रिश्ते में हम इतना उलझे रहते हैं कि खुद को समझना ही भूल जाते है। खुद को समय देना भी बहुत आवश्यक है जब तक हम खुद को समय नहीं दे पाएंगे तब तक किसी भी रिश्ते को समझना हमारे लिए मुश्किल होता है। दोस्तो और लव लाइफ में संतुलन बनाए रखने के लिए हमें खुद को समय देना चाहिए।

Advertisment

5. संवेदनशील और समझदारी 

पार्टनर और दोस्तों के साथ एक अच्छा संबंध बनाए रखने के लिए उसमें समझदारी और संवेदनशीलता की बहुत जरूरत होती है। इससे हमारे अंदर किसी भी रिश्ते को समझने की क्षमता आती है। जब हम अपने पार्टनर और दोस्तों दोनों के संबंध को समझने और उनका सम्मान करते हैं तो वह रिश्ता बेहतरीन फ्लो में चलता रहता है।

good relationship tips
Advertisment