Why Interdependence Is Good In Relationship: आज के समय में इंडिपेंडेंस के बारे में बात की जाती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि निर्भरता एक बुरी बात है। इसके भी अपने फायदे हैं। अब आपको एक बात समझने की भी जरूरत है किसी के ऊपर निर्भर होना और किसी काम को करने में सक्षम न होना में बहुत फर्क है। अगर हम महिलाओं की बात करें तो उन्हें अयोग्य बनाया जाता है जिस कारण वह दूसरों पर निर्भर होती हैं। वहीं पर अगर आप कोई काम कर सकते हैं लेकिन सिर्फ आप प्यार में या फिर पॉजिटिव तरीके से किसी दूसरे पर निर्भर होते हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं है। इसलिए हर काम सीखना जरूरी है लेकिन रिलेशनशिप में अगर आप किसी दूसरे पर निर्भर हो जाते हैं तो उसके भी अपने फायदे हैं-
रिलेशनशिप में एक-दूसरे पर निर्भरता क्यों अच्छी है?
भावनात्मक रूप से साथ
आज के समय में स्ट्रेस, एंजायटी और डिप्रैशन जैसी समस्याएं आम हैं। वहीं पर अगर आप रिलेशनशिप में हैं और आप अपने पार्टनर से अपनी बातों को शेयर करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको अपने इमोशंस को खुद ही हैंडल करना है। कई बार पार्टनर की गोद में सिर रख लेना, उनके सामने रोना, उनसे अपने दिल की बातें करना या फिर उनसे अपने सिचुएशन के लिए सॉल्यूशन मांगना भी कोई गलत बात नहीं है। इससे आपका रिश्ता मजबूत होता है। ऐसे में पार्टनर को भी आपके वल्नरेबल होने का फायदा नहीं उठाना चाहिए और आपकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए और बाउंड्रीज को क्रॉस नहीं करना चाहिए।
विश्वास
जब रिलेशनशिप में पार्टनर्स एक दूसरे पर निर्भर होते हैं तब उनके बीच में विश्वास बनता है क्योंकि आप उनके साथ हर एक बार शेयर करते हैं। आप एकदम से वल्नरेबल हो जाते हैं। आप यह नहीं सोचते कि पार्टनर आपको कैसे जज करेगा या फिर वह आपको अयोग्य मानेगा। आप सिर्फ प्यार से उम्मीद करते हैं कि पार्टनर आपके लिए वह काम करें। कई बार हम वह काम खुद भी कर सकते हैं लेकिन हमें अच्छा लगता है कि जब हमारा पार्टनर हमारे लिए वह काम करता है।
इंटिमेसी
निर्भरता होने से इंटिमेसी आ सकती है क्योंकि इससे आप अपने पार्टनर की तरफ आकर्षित होते हैं। कई बार जब पार्टनर हमसे साथ की मांग करता है तब हमने उसे पर बहुत ज्यादा प्यार आ जाता है, हमारा मूड रोमांटिक हो जाता है जिस कारण आप उनसे इंटिमेट हो जाते हैं। इसलिए आपको रिलेशनशिप में सभी काम खुद भी नहीं करने चाहिए, कुछ-कुछ काम पार्टनर के ऊपर भी छोड़ देने चाहिएं ताकि पार्टनर को आपकी जिम्मेदारी का भी एहसास होता रहे और आपके बीच में बॉन्ड स्ट्रांग हो जाए।
काम का बोझ कम होता है
रिलेशनशिप में निर्भरता होने का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ कर नहीं सकते। इसका मतलब है कि आप अपनी ड्यूटी को बांट लेते हैं। आप अपने सभी काम खुद नहीं करते हैं और काम का ज्यादा बोझ नहीं लेते। आप जितना हो सकता है, उतना करते हैं और जरूरत पड़ने पर पार्टनर से मदद भी मांग सकते हैं। अब यहां पर सभी काम खुद भी कर सकते हैं लेकिन इससे आपकी एनर्जी ज्यादा खपत होगी और आप बर्नआउट भी हो सकते हैं। इसी तरह ही आपका पार्टनर है। वह भी जरूरत पड़ने पर आपसे मदद मांग सकता है।
रिलेशनशिप में निर्भरता का मतलब साथ देना होता है कि जब आपको जरूरत पड़ती है तो आप एक दूसरे के लिए खड़े रहते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर कुछ नहीं कर सकता है और आप उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं या फिर डोमिनेंस दिखाते हैं तब रिलेशनशिप टॉक्सिक बन जाता है। इसके उल्ट आप पार्टनर को उस काम को सीखने में मदद कर सकते हैं या फिर उनका सपोर्ट सिस्टम बन सकते हैं।