Advertisment

Relationship Tips: रिलेशनशिप में खुश नही है आपका पार्टनर, इन संकेतों से पहचानें

रिश्तों में उतार चढाव तो आते ही है, कई बार सामने वाला खुश नही होता मगर खुश रहने का दिखावा करता है ऐसे में कुछ संकेत आपको नजर आते है कि आपका पार्टनर आपके साथ खुश नहीं है आइये जानें इन संकेतों के बारे में।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
unhappy.png

Image Credit- Freepik

Relationship Tips: रिश्तों में उतार चढाव तो आते ही है, कोई भी रिश्ता परफेक्ट नही होता है उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है। रिश्ते को हैल्दी बनाने के लिए दोनों पार्टनर्स का योगदान बराबर होना चाहिए और दोनों का एक दूसरे के साथ खुश होना जरूरी है। कई बार सामने वाला खुश नही होता मगर खुश रहने का दिखावा करता है और आजकल के समय में ये तो काफी नॉर्मल हो गया है। लोग अब समझते ही नही है की दूसरे पर्सन को खुश रखने के लिए जरूरी होता है आप भी खुश रहें। कई बार जिस रिश्ते में नाखुश होते है उसमें रहना तनाव से भरा हो सकता है खासकर उस पार्टनर के लिए जो रिश्ते को हर कोशिश से बचाना चाहता है पर ये पहचान कैसे होगी कि आपका पार्टनर आपके साथ खुश है या नही? ऐसे में कुछ संकेत आपको नजर आते है कि आपका पार्टनर आपके साथ खुश नहीं है आइए जानें इन संकेतों के बारे में।

Advertisment

रिलेशनशिप में खुश नही है आपका पार्टनर, इन संकेतों से पहचानें

कम्युनिकेशन गैप आना

रिश्ते में कम्युनिकेशन एक बहुत जरूरी हिस्सा होता है जिससे हमें एक दूसरे को समझना आसान हो जाता है। मगर दोनों तरफ से कम्युनिकेशन का होना ज्यादा जरूरी है। किसी रिलेशनशिप में कम्युनिकेशन की कमी एक चिंता का संकेत हो सकती है। अगर आपका पार्टनर अकेले रहने की कोशिश कर रहा है, अपनी भावनाओं को साझा नहीं कर रहा है या उसकी बातचीत आपको कम लग रही है, तो यह उसकी खुशी में कमी का संकेत हो सकता है। इसे समझना और समस्या को सुलझाने के लिए साथ में काम करना जरूरी होता है।

Advertisment

चिढ़ना या तनाव में रहना

आपके पार्टनर का छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ना, गुस्सा करना या टेंशन लेना, उनकी खुशी में कमी का संकेत हो सकता है। इससे उन्हें अधिक समय और सपोर्ट की आवश्यकता हो सकती है। उनके इमोशंस को समझने के लिए संवाद को मजबूत करना और साथ में समस्याओं का सामना करना जरूरी होता है। कई बार पार्टनर बेवजह गुस्सा भी होते है ऐसे में आप कोशिश कर सकते है ये जानने की बात चीत के जरिए की उनके मन में क्या है।

इमोशनल गैप आना

Advertisment

रिश्ता इमोशंस से ही बनता है, किसी रिश्ते में इमोशनल मजबूती का होना बहुत जरूरी होता है। अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूरी बना रहा है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि उन्हें कुछ परेशानी हो रही है। इस बात को समझना और उनके साथ बातचीत करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर समस्या का हल बात करने के जरिए ही निकल सकता है, एक रिश्ते में दो लोग इमोशंस के साथ जुड़े होते है और उसमें गैप आना एक चिंता का विषय है।

फ्यूचर प्लानिंग न करना

जब आप एक रिश्ते में होते है तो उसका फ्यूचर क्या होगा ये तय करना बहुत जरूरी होता है, अगर आपका पार्टनर फ्यूचर की योजना नहीं बना रहे हैं या फिर आपके साथ अपने संबंध में निर्धारित नहीं हैं। एक स्वस्थ रिश्ते में, दोनों व्यक्ति अपने फ्यूचर की योजना बनाते हैं और एक-दूसरे के साथ उसमें शामिल होते हैं। यदि आपका पार्टनर इससे इंकार करता है, तो यह संकेत है की वो आपके साथ खुश नहीं है।

रूटीन और आदतों में बदलाव

आपके पार्टनर के रूटीन और आदतों में बदलाव दिखाई देने पर चिंता करना सामान्य है। यह एक संकेत हो सकता है कि उन्हें कुछ बातें परेशान कर रही हैं या वे किसी प्रकार की स्थिति में हैं जिससे वे असमंजस महसूस कर रहे हैं और ये इस बात का भी संकेत हो सकता है की आपका पार्टनर आपके साथ खुश नहीं है, रूटीन और आदतों में बदलाव तब देखने को मिलता है जब अचानक से आपको लगे कुछ हफ्तों से लगातार चेंज नज़र आ रहा है।

relationship tips पार्टनर इमोशनली
Advertisment