Advertisment

Parenting Tips: 4 बातें जो बच्चों के सामने कभी नही बोलनी चाहिए

बच्चों की परवरिश कोई आसान काम नहीं है। पैरेंट्स जो बातें उनके सामने करते हैं, उसका इफेक्ट उनकी पूरी लाइफ पर पड़ता है। इसलिए अगर आप अपने बच्चे की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं तो भूलकर भी ये चार बातें उनके सामने नहीं करनी चाहिए।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
childrens.png

Image Credit- Freepik

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश कोई आसान काम नहीं है। बच्चे अच्छा सीखें, आगे बढ़ें और उनका हर तरह का डेवलपमेंट अच्छा रहे, इसके लिए पैरेंट्स हर वो काम करते हैं जो जरूरी होता है। बच्चों का मन बहुत साफ होता है। उन्हें अच्छी और बुरी चीजों का पता नहीं होता है। इसलिए पैरेंट्स जो बातें उनके सामने करते हैं, उसका इफेक्ट उनकी पूरी लाइफ पर पड़ता है। कई बार तो उनकी आदत भी वैसी ही हो जाती है। इसलिए अगर आप अपने बच्चे की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं तो भूलकर भी ये चार बातें उनके सामने नहीं करनी चाहिए।

Advertisment

4 बातें जो बच्चों के सामने कभी नही बोलनी चाहिए

तारीफ से बिगड़ सकता है बच्चा

बच्चों की हर समय तारीफ नहीं करना चाहिए। इसके बजाय, उन्हें समय-समय पर अच्छे काम करने पर तारीफ की जरूरत होती है, यह उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है और उन्हें स्वयं पर विश्वास करने की क्षमता प्रदान करती है। सही समय पर सही प्रतिक्रिया देने से, उनका सहायक और सकारात्मक संवाद बना रहता है और उनकी परवरिश में सहायक साबित होता हैं।

Advertisment

मनोबल न गिराएं

बच्चों का मनोबल कभी भी नहीं गिराना चाहिए। जब वे किसी काम में निराश होते हैं या उन्हें उसमें दिक्कत होती है, तो उनका मनोबल बढ़ाना आवश्यक है। प्रैक्टिस और मेहनत के करने के लिए आप उन्हें मोटिवेट कर सकते है। बच्चों को समझाएं गलतियों से सीख, आगे बढ़ना चाहिए इससे बच्चा आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा और खुशी-खुशी हार्ड वर्क के लिए प्रेरित होगा।

हम नहीं खरीद सकते

Advertisment

बच्चों को समझाना जरूरी है कि वे हर चीज़ को खरीदने का अधिकार नहीं होता है। जब वे कोई चीज़ मांगते हैं, तो उन्हें समझाना चाहिए कि वह क्यों उसे खरीदने की बजाय दूसरे विकल्पों की बात कर सकते हैं, जैसे कि सेविंग की बातें करके या फिर वह चीज़ को स्वयं पैसे बचाकर खरीदने की योजना बना सकते हैं। इससे वे फाइनेंस को समझेंगे और ज़िम्मेदार भी बनेंगे।

बच्चों के सामने झगड़ा

बच्चों के सामने कभी नही झगड़ना चाहिए, झगड़ा उनके भावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है और उन्हें असुरक्षित महसूस करा सकता है। बच्चों के साथ अच्छे संवाद और समझौते की बातचीत करना चाहिए। पेरेंट्स को अपनी बातें व्यक्त करने का अच्छा तरीका सीखना चाहिए पेरेंट्स में लड़ाई झगड़े देख कर बच्चें का विश्वास उठ सकता है और वे जिंदगी में कभी भी किसी बार भरोसा नहीं कर पाऐगा।

parenting parenting tips आत्मविश्वास
Advertisment