5 Toxic Things Parents Do : सभी के माता-पिता को पता होता है कि उनके बच्चे को किस चीज की जरूरत कब पड़ती है। सभी के माता-पिता अपने बच्चे से बेहद प्यार करते हैं मगर कभी-कभी वही प्यार उनके बच्चे के लिए टॉक्सिक बन जाता है जिसकी वजह से बच्चें आप से दूर होने लगते हैं। आप हमेशा अपने बच्चों के लिए प्यार पर चिंता जाहिर करते हैं और सही गलत समझाते हैं मगर कभी कबार वही चिंता और प्यार ज्यादा होने की वजह से आपके रिश्ते टॉक्सिक बन जाते है। जिसके कारण आपको बुरा परिणाम मिलता है साथ ही आपके बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य परभु असर पड़ता है।
माता-पिता क्या टॉक्सिक चीजें करते हैं
1. किसी और से तुलना करना
सभी जानते हैं कि हर एक बच्चा एक जैसा नहीं होता है। कोई बच्चा पढ़ाई में अच्छा होता है तो स्पोर्ट्स में नहीं होता, कोई स्पोर्ट्स में अच्छा होता है तो पढ़ाई में नहीं होता। सभी के अंदर अलग-अलग टैलेंट मौजूद होते है इसलिए जब भी आप बच्चे को बेहतर बनाने के लिए उनकी तुलना करते हैं तो इसका बुरा प्रभाव पड़ता है जिसके कारण आपका रिश्ता टॉक्सिक बन जाता है। जब भी आप अपने बच्चों की तुलना किसी और से करते हैं तब आपने बच्चों के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाते हैं।
2. काम का बटवारा करना
अधिकतर घरों में बेटा और बेटी की तुलना की जाती है। जैसे कि बेटी रसोई का काम करेगी मगर बेटा घर का काम नहीं कर सकता। बेटा बाहर काम करेगा तो बेटी बाहर का नहीं कर सकती। ऐसा करने से आप अपने रिश्ते को टॉक्सिक बना देती हैं जिसकी वजह से आपके बच्चे आपसे दूर होने लगते है। आज के युग में बहुत से घरों में ऐसा नहीं होता लेकिन थोड़ा बहुत हर जगह होता है जिसके कारण आप रिश्ते को टॉक्सिक बना देते हैं।
3. जरूरत से ज्यादा बोलना
अपने बच्चों का मेंटल हेल्थ के बारे में बात करना कोई गलत बात नहीं होता मगर उन्हें बार-बार बोलना गलत बात है जिसकी वजह से आप अपने रिश्ते को टॉक्सिक बना देते हैं। अपने बच्चों को जरूरत से ज्यादा ना डांटे क्योंकि यह उनके मेंटल हेल्थ पर भी असर डालता है।
4. प्राइवेट लाइफ में दखलअंदाजी
माता-पिता पिता के लिए उनके बच्चों का कोई प्राइवेट लाइफ नहीं होता है। बच्चा सही कर रहा है या गलत यह हमेशा देखते रहे मगर उन्हें प्यार से समझाएं हर समय बोलने से आप उनके लाइफ में दखलअंदाजी करने से आपका रिश्ता टॉक्सिक बन जाएगा। आपका बच्चा आपसे अपने पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर करता है तो उसे अपने तक ही रखें सभी को ना बताएं ऐसा करने से उनके मन में आपके लिए विश्वास बना रहेगा। मगर कई बार पेरेंट्स ऐसे नहीं करते जिसकी वजह से उनके बच्चे उनसे कुछ शेयर नहीं करते और वह टॉक्सिक बन जाते हैं।
5. हर समय बोलना की "यह आपके लिए अच्छा है"
आपके बच्चों के लिए हर समय सोचना असंभव होता है की यह उनके लिए सही है। कभी-कभी उन्हें अपना निर्णय खुद से लेने दे।"यह आपके लिए अच्छा है" हर समय यह बोलने से उनके मन में धीरे-धीरे टॉक्सिक पन आने लगेगा। ऐसा करने से उनके मन में आपके लिए नकारात्मक छवि बनने लगेगी जिसके कारण वह आपसे दूर हो जाएंगे।