Advertisment

Parenting Tips: क्यों कर रहे अपने बच्चे को कम्पेयर जो दे रहा उन्हें मेंटल ट्रॉमा

अपने बच्चों को प्रोग्रेस करने मोटिवेट करने के लिए अक्सर पेरेंट्स से दूसरे से कंपेयर करते हैं। यह कंपैरिजन के मन में कंपटीशन बढ़ाने के लिए किया जाता है। आईए जानते हैं बच्चों को कंपेयर करना उनके ऊपर क्या प्रभाव डालता है। 

author-image
Anshika Pandey
New Update
Precautions Every Teenager Parents Should Know

(Image Credit: File Image)

Effect Of Comparing Child: अपने बच्चों को प्रोग्रेस करने मोटिवेट करने के लिए अक्सर पेरेंट्स से दूसरे से कंपेयर करते हैं। यह कंपैरिजन के मन में कंपटीशन बढ़ाने के लिए किया जाता है। ताकि वह दूसरों से आगे बढ़ सके। मगर यह उनके मन में कहीं ना कहीं खुद को लेकर के डाउट पैदा करने लग जाता है। यह डाउट धीरे-धीरे इतना बढ़ जाता है कि उनके लिए कंपैरिजन मेंटल टार्चर बन जाता है। धीरे-धीरे यह चीज उनके लिए मेंटल ट्रॉमा बनने लग जाती है। आईए जानते हैं बच्चों को कंपेयर करना उनके ऊपर क्या प्रभाव डालता है। 

Advertisment

क्यों कर रहे अपने बच्चे को कम्पेयर जो दे रहा उन्हें मेंटल ट्रॉमा 

सेल्फ डाउट 

कंपैरिजन करने से हमेशा खुद के अंदर कमी नजर आने लग जाती है और सेल्फ डाउट शुरू हो जाता है। सेल्फ डाउट एक ऐसी चीज है जो कि सिर्फ लव को धीरे-धीरे काम करने लग जाती है और ऐसा होने पर खुद की कैपेबिलिटी पर सवाल उठ जाता है। 

Advertisment

खुद के ऊपर ट्रस्ट ना करना 

किसी भी कार्य को करने से पहले खुद के ऊपर डाउट होना खुद के ऊपर इतना भरोसा ना होना कि हम इस कार्य को कर सकते हैं और खुद के ऊपर से ट्रस्ट है जाना। यह किसी भी कार्य को करने से पहले आपके अंदर मोटिवेशन की कमी बना देता है। 

सेल्फ लव की कमी

Advertisment

खुद के ऊपर भरोसा न होने और सेल्फ डाउट होने के कारण सेल्फ लव की कमी होनेलग जाती है। सेल्फ लव की कमी यानी कि खुद का ध्यान ना रखना, खुद को मेंटेन ना करना, खुद को समय ना देना। जिससे कि धीरे-धीरे कॉन्फिडेंस में कमी आने लगना।

मोटिवेशन की कमी

किसी भी कार्य को करने से पहले मोटिवेशन की आवश्यकता होती है। यदि यह मोटिवेशन ना हो तो शिकारी को करने की क्षमता कम हो जाती है। कंपैरिजन के कारण अक्सर खुद की मोटिवेशन में कमी देखने को मिलती है। 

Advertisment

सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी

सबकी कैपेबिलिटी एक सी नई होती है। ऐसे में कंपैरिजन करना आपके बच्चे के अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी लाने लग जाता है। जैसे कि धीरे-धीरे बाकी चीज भी शुरू हो जाती है जैसे कि सेल्फ डाउट और सेल्फ ट्रस्ट की कमी।

comparison Parenting
Advertisment