Advertisment

Holiday Homework Tips: समर वेकेशन में ऐसे पूरा कराएं हॉलिडे होमवर्क

पेरेंटिंग : समर वेकेशन बच्चों के लिए तो खुशी का समय होता है लेकिन पेरेंट्स के लिए थोड़ा भारी जिम्मेदारी भरा। ऐसा इसलिेए कि हॉलिडे होमवर्क पूरा कराने की जिम्मेदारी पेरेंट्स की हो जाती है। बच्चों को होमवर्क में फिर इंटरेस्ट भी तो कम आता है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
हॉलिडे होमवर्क

प्लान के साथ पूरा कराएं हॉलिडे होमवर्क (Image Credit: NBT)

Holiday Homework Tips: कुछ ही दिनों में समर वेकेशन शुरु हो जाएंगी जो बच्चों के लिए बहुत खुशी की खबर होती है। समर वेकेशन तो पूरी हो जाती हैं लेकिन बच जाता है हॉलिडे होमवर्क। समर वेकेशन के दौरान बच्चों को स्कूल की तरफ से हॉलिडे होमवर्क मिलता है जिसको बच्चों को पूरा करना होता है। इस होमवर्क का मुख्य उद्देश्य हॉलिडेज के दौरान बच्चों को पढ़ाई और क्रिएटिविटी से जोड़ना होता है। हर सब्जेक्ट का एक तय हॉलिडे होमवर्क होता है जो कई बार दिनों के हिसाब से होता है तो कई बार हॉलिडेज के दौरान कभी भी पूरा करने योग्य होता है। 

Advertisment

समर वेकेशन बच्चों के लिए तो खुशी का समय होता है लेकिन पेरेंट्स के लिए थोड़ा भारी जिम्मेदारी भरा। ऐसा इसलिेए कि हॉलिडे होमवर्क पूरा कराने की जिम्मेदारी पेरेंट्स की हो जाती है। ऐसे में जरूरी है पेरेट्स एक प्लान बनाते हुए हॉलिडे होमवर्क पूरा कराने की तैयारी करें। मालूम हो समर वेकेशन में कई बार पेरेंट्स के भी अपने तय शेड्यूल होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि होमवर्क भी पूरा हो जाए और शेड्यूल भी।stubborn children 

समर वेकेशन में बच्चों को होमवर्क कैसे पूरा कराएं

समर वेकेशन में बच्चों को हॉलिडे होमवर्क पूरा कराने के लिए अपनाएं ये टिप्स :-

Advertisment

हॉलिडे होमवर्क को पढ़ें 

सबसे पहले तो जरूरी है पेेरेंट्स बच्चों को मिले हॉलिडे होमवर्क की अच्छे से स्टडी कर लें। पेरेंट्स देख लें कि किस विषय में कितना समय देना है और कहां बच्चे को उनकी ज्यादा जरूरत पड़ सकती है। ऐसा समझ लेने से पेरेंट्स को हॉलिडे होमवर्क के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और न ही आगे कोई शिकायत रहेगी। 

प्लान बनाकर होमवर्क कराएं 

Advertisment

पेरेेेंट्स को चाहिए कि वो बच्चों का हॉलिडे होमवर्क पूरा पढ़ लेने के बाद एक स्ट्रेटजी बनाएं। इस स्ट्रेटजी के तहत वे तय करें कि किस तरह से बच्चों को उनका हॉलिडे होमवर्क पूरा कराया जा सकता है। ऐसे में ध्यान रखें कि हर सब्जेक्ट को समान तरह से समय दें और लंबें अंतराल वाले होमवर्क को ज्यादा समय दें। वहीं बच्चों पर किसी भी तरह का इस दौरान दवाब न बनाएं। 

खेल-खेल में पूरा कराएं होमवर्क 

पेरेंट्स को चाहिए कि एक बार होमवर्क का शेड्यूल बन जाने के बाद बच्चों को उनका हॉलिडे होमवर्क शुरू करवा देें। इसके लिए उन्हें खेल-खेल में होमवर्क कराएं। वहीं जिस हॉलिडे होमवर्क में सीरियसनेस की जरूरत है उसे उसी सीरियनेस के साथ कराएं। इस दौरान ध्यान रखें कि बच्चा होमवर्क में इंटरेस्ट ले रहा हो, उसे होमवर्क बोर न करा रहा हो, या वो किसी दवाब में होमवर्क न पूरा कर रहा हो। ऐसे होमवर्क कराने से होमवर्क न केवल आसानी से पूरा होता जाएगा बल्कि वो किसी तरह की रुकावट भी पैदा नहीं करेगा। 

बच्चों को उनका होमवर्क पूरा कराना माता-पिता के लिए थोड़ा टफ टास्क हो जाता है। ऐसा इसलिए कि बच्चे होमवर्क के लिए किसी तरह का कई बार इंटरेस्ट नहीं दिखाते। ऐसे में उपर्युक्त बातों का ध्यान रखते हुए पेरेंंट्स आसानी से हॉलिडे होमवर्क को कवर करा सकते हैं। इससे बाद में टीचर्स से किसी तरह की शिकायत भी नहीं रहेगी। 

पेरेंट्स बच्चों Holiday Homework Tips हॉलिडे होमवर्क
Advertisment