Advertisment

Parenting Tips: तलाक के बाद सिंगल पैरेंट अपने बच्चों को ऐसे संभालें

तलाक एक बहुत बड़ी लाइफ चेंजिंग इवेंट हो जाती है किसी भी इंसान के लिए फिर चाहे वो औरत हो या मर्द। तलाक में भले ही कितने भी रिश्तों में दरारें पर जाती है लेकिन एक रिश्ता है जिसे आप तोड़ नहीं सकते हो और वो हैं बच्चें। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
custody of child

(Image source: Lawwallet)

Know How A Divorced Single Parent Can Take Care Of Their Child?: तलाक एक बहुत बड़ी लाइफ चेंजिंग इवेंट हो जाती है किसी भी इंसान के लिए फिर चाहे वो औरत हो या मर्द। तलाक में भले ही कितने भी रिश्तों में दरारें पर जाती है लेकिन एक रिश्ता है जिसे आप तोड़ नहीं सकते हो और इनसब में अक्सर सबसे ज़यादा वही पीस जाते हैं और वो हैं बच्चें। माँ बाप का अलग होना, बच्चों के लिए एक बहुत ही बड़ा बदलाव होता है जिससे कोप करने के लिए उसे अच्छे तरह से और पूर्ण रूप से प्यार और केयर की ज़रूरत होती है। सिंगल पैरेंट के लिए अकेले बच्चे को संभालना मुश्किल ज़रूर हो सकता है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखने से चीज़ें धीरे धीरे बेहतर भी किया जा सकता है। आइये जाने कुछ टिप्स की कैसे तलाक के बाद सिंगल पैरेंट अपने बच्चों को संभाल सकते हैं। 

Advertisment

तलाक के बाद सिंगल पैरेंट अपने बच्चों को ऐसे संभालें

1. अच्छी फाइनेंसियल प्लानिंग करें 

यह बात बहुत ज़रूरी है की यदि आप अपने शादी में फिनान्सिअली डिपेंडेंट थे अपने पार्टनर पर लेकिन अब तलाक़ के बाद बच्चे को पालने के लिए आपको पैसों की ज़रूरत है तो आपको एक अच्छा फाइनेंसियल प्लान बनाना होगा। 

Advertisment

2. अपने बच्चे को समर्थ बनाएं 

अपने बच्चे को ज़्यादा से ज़्यादा अपना समय देने की कोशिश करें की आप उसके लाइफ से जुड़े रहें और उसके उसके जीवन के एक्सपेरिएंसेस को सहने के काबिल बनाएं। इमोशनल एब्सेंट पेरेंट्स बच्चों को ट्रॉमेटाइज़ कर देते हैं उनके आगे के पुरे जीवन के लिए। 

3. तरक्कियों को सेलिब्रेट करें 

Advertisment

उनके और खुदके, दोनों के छोटे से छोटे जीत का भी जश्न मनाये। उसके खुशियों और दुखों, दोनों में उसके साथ रहने का प्रयास करें। उसे इमोशनली हेल्थी बनाएं।

4. ज़रूरत पड़े तो मदद लें 

सिंगल पैरेंट होना बेशक मुश्किल होता है लेकिन अपने परिवार और दोस्तों से मदद लेने में झिझकना नहीं चाहिए। कभी कभी उस समय में आपके बच्चे का ध्यान आपसे ज़्यादा कोई और भी रख सकता है।

5. अपना भी ध्यान रखें 

इनसब में बराबर का महत्त्वपूर्ण कुछ और है तो आपका खुदका सेहत मेन्टला और फिजिकल दोनों। जबतक आप खुद एक पैरेंट के तरह सक्षम नहीं होंगे तबतक आप आपने बच्चे का ध्यान पूरी कैपबिलिटी से नहीं रख पाएंगे।

Divorce शादी तलाक़
Advertisment