Advertisment

How To Develop Good Habits: कैसे पैदा करें बच्चों में अच्छी आदतें

पेरेंट्स के व्यवहार, आदतों, रहन-सहन का बच्चों के ऊपर बहुत फ़र्क़ पड़ता है। इसलिए आप चाहते है कि बच्चा आपका सेन्स समझदार, सबकी इज्जत करें, सबके साथ अच्छे से पेश आए, उसमें सहनशीलता हो तो आपको पहले रोल मॉडल बनना होगा।

author-image
Rajveer Kaur
22 Nov 2022
How To Develop Good Habits: कैसे पैदा करें बच्चों में अच्छी आदतें

How To Develop Good Habits In Children

किसी भी माँ-बाप का फ़र्ज़ बच्चे को पैदा करना नहीं है उन्हें अच्छा माहौल भी देना है। जिसमें उनका शरारिक और मानसिक विकास अच्छे से हो सकें। उनके मन के ऊपर कोई बोझ ना रहे या आपके व्यवहार के कारण कही ट्रोमा में ना चले जाए। पेरेंट्स के व्यवहार, आदतों, रहन-सहन का बच्चों के ऊपर बहुत फ़र्क़ पड़ता है। आप जैसे उनके सामने पेश होंगे वैसे ही वे आपके बच्चे का स्वभाव होगा। इसलिए आप चाहते है कि बच्चा आपका सेन्स समझदार, सबकी इज्जत करें, सबके साथ अच्छे से पेश आए, उसमें सहनशीलता हो तो आपको पहले रोल मॉडल बनना होगा।

Advertisment

How To Develop Good Habits: कैसे पैदा करें बच्चों में अच्छी आदतें

खुद रोल मॉडल बने

जब आप चाहते है कि आपके बच्चे वे सब गुण और अच्छी आदतें हो तो सबसे पहले आप को ऐसा बनना होंगा। बच्चा आप को देखकर उन आदतों को अच्छे से अडाप्ट कर लेगा। सबसे पहले रोल मॉडल बच्चे के आप होने चाहिए। आप से उसे प्रेरणा लेना चाहिए। वैसे बच्चा सबसे पहले अपने माँ बाप को देखता हैं कि वे क्या कर रहे हैं? इसलिए आप रोल मॉडल बने।

अलग-अलग तरीक़ों से समझाए

आप बच्चे को अलग-अलग तरीक़े जैसे खाना खाते समय, कोई अच्छी बात सिखा दी। उसके साथ खेल-खेल या कहानी के ज़रिए उसे तक वे संदेश पहुँचा दिया।

Advertisment

मॉरल स्टोरी बुक दीजिए

जब बच्चा अच्छे से रीडिंग करने लग जाए उसे एक मॉरल रीडिंग बुक दीजिए इससे जब वे स्टोरी पढ़ेगा उसके अंत में स्टोरी का कोई मोरल निकेलगा जिससे बच्चा अच्छी आदतें सीख सकता हैं।

दादा-दादी के साथ बच्चे को समय बिताने दे

इससे एक तो बच्चा अपने कल्चर से जुदा रहता है और इनसे अच्छा बच्चे को व्यवहार कोई नहीं सिखा सकता है। इनके साथ बच्चे को कुछ समय के लिए ज़रूर छोड़े।

उन पर ज़बरदस्ती मत कीजिए

किसी भी बच्चे के साथ कोई भी बात मनवाने के लिए जबरदस्ती न करें। इससे बच्चे के ऊपर गलत असर पड़ेगा। कई बार बच्चा सिधारना की जगह और बिगड़ जाता हैं। इसलिए कभी भी उस पर चीज़ों को थोपे मत।  उसे सही गलत का फर्क समझाएं। 

Advertisment
Advertisment