Advertisment

Parenting: कैसे सिखाएं बच्चों को अच्छी रीडिंग हैबिट्स

बचपन से ही अगर बच्चों को किताबें, अख़बार, मैगज़ीन आदि पढ़ने की आदत लग जाए तो बात ही क्या। लेकिन आज के डिजिटल युग में रीडिंग हैबिट्स बच्चों में डेवलोप कर पाना एक चैलेंज की तरह लगता है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
read(Children's Hospital Of The King's Daughters).png

How To Develop Good Reading Habits In Kids (Image Credit: Children's Hospital Of The King's Daughters)

How To Develop Good Reading Habits In Kids?: बचपन से ही अगर बच्चों को किताबें, अख़बार, मैगज़ीन आदि पढ़ने की आदत लग जाए तो बात ही क्या! लेकिन आज के डिजिटल युग में रीडिंग हैबिट्स बच्चों में डेवलोप कर पाना एक चैलेंज की तरह लगता है।

Advertisment

कैसे सिखाएं बच्चों को अच्छी रीडिंग हैबिट्स?

बुक रीडिंग की आदत से बच्चों का मन तो पढ़ाई में लगता ही है और तो और वे फ्री टाइम में अपने करिकुलम के इलावा ज्ञानवर्धक किताबें भी पढ़ेंगे जिससे उनकी जनरल नॉलेज बढ़ेगी। लेकिन आजकल बच्चे फ़ोन की तरफ़ ज़्यादा अट्रैक्ट होते हैं और अपना ज़्यादा टाइम ऑनलाइन गेम्स खेलने या फिर ब्लॉग्स देखने में बिता देते हैं। यह आदत तो ग़लत है ही इससे ज़्यादा मुश्किल होता है बच्चों की इस आदत को दूर करना। आइये जानते हैं कि कैसे सिखाएं बच्चों को अच्छी रीडिंग हैबिट्स।

1. आपको पड़ेगा पढ़ना

Advertisment

हम सब जानते हैं कि औरतें प्रेगनेंसी में जो भी करती हैं उसका पूरा इंपैक्ट होने वाले बच्चे के तन, मन, दिमाग़ पर पड़ता है। इसलिए आपको भी अपना स्क्रीन टाइम कम कर, रीडिंग करनी चाहिए। आप रोज़ एक समय पर किताब पढ़ें और इसे इस तरह से पढ़ें जैसे बच्चे को सुना रही हों।

2. इस आदत को बनाए रखें

इस आदत को बच्चे के जन्म के बाद भी बनाए रखें और उनके लिए किताब पढ़ते रहें। इससे उनके दिलो-दिमाग़ में रीडिंग की अच्छी आदत छपती जाएगी और इसके लिए आपको बच्चे के साथ ज़बरदस्ती कभी नहीं करनी होगी।

Advertisment

3. रीडिंग एरिया सुनिश्चित करें

घर में एक कोना ऐसा बनाएँ जहां आप बैठ कर पढ़ते हों। वहाँ अपने और बच्चों के इंटरेस्ट की अच्छी-अच्छी किताबें रखें। उनके साथ वहाँ समय बिताएँ। इससे आपके बच्चे का इंटरेस्ट रीडिंग में ज़रूर डेवलोप होगा।

4. सीखेंगे आपको देख कर

Advertisment

अगर आप ख़ुद फ़ोन, टीवी या किसी और गैजेट पर ज़्यादा टाइम स्पेंड करेंगे और बच्चों से एक्स्पेक्ट करेंगे कि आपके बच्चे फ़ोन छोड़कर किताबों के साथ लगाव करें तो आप यह ग़लत सोच रहे हैं बच्चे आप ही को देख कर सीखेंगे, अगर आप रीडिंग को टाइम देंगे तो उनकी दिलचस्पी भी किताबों में बढ़ेगी।

5. तोहफ़े में दें किताब

उनके जन्मदिन या किसी भी और मौक़े पर आप उनको किताब गिफ्ट कर सकते हैं। गिफ्ट के रूप में मिली किताब में उनका कुछ तो इंटरेस्ट ज़रूर बनेगा। आप उनसे यह भी कह सकते हैं कि अगर उन्हें यह किताब पसंद आएगी तो आप उन्हें और किताबें भी ला कर देंगे। इससे आपको यह पता भी चल पाएगा कि आपके बच्चे में रीडिंग हैबिट कितनी डेवलोप हुई है।

इसके इलावा आप उन्हें समय-समय पर लाइब्रेरी लेकर ज़रूर जायें और उन्हें ख़ुद अपनी पसंद की किताब उठाने दें। याद रखें कि आप कुछ भी पढ़ेंगे, आपका बच्चा उसे देखेगा और ज़्यादा किताबें पढ़ने की ओर प्रोत्साहित होगा।

Reading Habits रीडिंग
Advertisment