How To Remove Children's Habit Of Hiding Things In The Way : डर ऐसी भावना है जो बचपन से बड़े तक हमेशा साथ चलती है और झूठ इसका दूसरा पहलू है, जब भी कोई झूठ बोलता है उसके पीछे जरूर कोई दरिया संकोच की भावना रहती है अक्सर किसी डर की वजह से बहुत से बच्चों में बातें छुपाने की शिकायत पाई गई है, इस आर्टिकल से माता-पिता को जरूर जानना चाहिए कि कैसे बच्चों से बातें छुपाने वाली आदत दूर करनी चाहिए।
ऐसे दूर करें बच्चों की बातें छुपाने की आदतें
1. बच्चों से दोस्ती करें
माँ बाप को बच्चों से दोस्ती वाला बॉन्ड बनाना चाहिए, हर बात पर गुस्सा ना होकर उनकी बातों को समझना चाहिए और अपने ओपिनियन उन्हें देने के बजाय अपने ओपिनियन उन्हें समझाने चाहिए और उनके सुझाव को भी ग्रहण करना चाहिए।
2. गहरी बातचीत करें
अपने बच्चों से ज्यादातर गहरी बातचीत करें जिससे उनको समझने का मौका मिले, कि वह क्या चाहते हैं, उनकी पसंदीदा चीज कौन सी है, और उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का बुरा लगता है, हर एक चीज में उनके ओपिनियन जानने की कोशिश करें की वह हर परिस्थिति में क्या करेंगे।
3. बातों के लिए सुरक्षित माहौल बनाएं
किसी भी कार्य और वार्तालाप के लिए एक अलग माहौल बनाया जाता है जिसमें बच्चे को कंफर्टेबल महसूस हो ऐसी परिस्थिति में बच्चा बिना डर के अपने मन की बात आराम से कह सकता है और उनको भरोसा दिलाएं कि आप उनका साथ जरूर देंगे।
4. बच्चे को समय दें
आजकल के व्यस्त दिनचर्या में जहां माता-पिता दोनों ही कार्यालय में काम करते हैं उन लोगों के लिए बच्चों को समय देना मुश्किल हो जाता है जिस वजह से बच्चा अपने मन की बात किसी से नहीं कर पाता और उसके मन में यह डर बन जाता है कि शायद ही उसकी बात शायद ही कोई समझे।
5. विश्वास दिलाएं
बच्चों के मन में बात छुपाने का सबसे बड़ा कारण एक होता है कि उन्हें माता-पिता से बहुत डर लगता है कि शायद माता-पिता उनकी बातों को ना समझे परंतु माता-पिता को बच्चों को विश्वास दिलाना चाहिए की वह सभी बच्चों के साथ रहेंगे और उनकी बातों को सुनेंगे और उन्हें बच्चों को यह भी बताना चाहिए की बातें छुपाने से उन पर क्या संकट आ सकते हैं।